कोविड का फर्स्ट डोज टीकाकरण कराकर 98.17 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में जिले को मिला 25वी रैंक
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि जिले में 1972843 लोगों को कोविड का फर्स्ट डोज टीकाकरण कराकर 98.17 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में 25वी रैंक प्राप्त किया है। बुद्धवार की शाम जूम माध्यम से बैठक करते हुए इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी को बधाई दिया है। उन्होने निर्देश दिया है कि अगले दो दिनों में सभी लोगों को प्रथम डोज टीका लगाकर शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। उन्होने बताया कि जिले में 1238057 लोगों को सेकेण्ड डोज तथा 9811 प्रिकॉशन डोज लगाकर कुल 3220711 अट्ठारह प्लस लोगों को टीकाकरण किया गया है।
उन्होने निर्देश दिया है कि राजस्व, विकास, पुलिस विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर जिनको दूसरा डोज लगे हुए 09 माह हो गये है, उन्हें प्रिकॉशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि 50 प्रतिशत आगनवाड़ी वर्कर को प्रिकॉशन डोज लग पाया है। उन्होने शतप्रतिशत आगनबाड़ी को प्रिकॉशन डोज लगाने का निर्देश दिया है।
उन्होेने समीक्षा में पाया कि टीकाकरण से छूटे हुए लोगों का ड्यूलिस्ट अभी भी अपूर्ण है। समीक्षा में उन्होने पाया कि लगभग 60000 के सापेक्ष केवल 23613 लोगों की ड्यूलिस्ट तैयार हो पायी है। सभी 11 नगर निकाय क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर ड्यूलिस्ट तैयार करने के लिए उन्होने निर्देशित किया है। उन्होने यह भी कहा है कि 14 प्लस छात्र-छात्राओं का विवरण जूनियर हाईस्कूल से भी प्राप्त कर लिया जाय। सभी एबीएसए दो दिन के भीतर सूची उपलब्ध करायें।
उन्होने बहादुरपुर, परसरामपुर, विक्रमजोत तथा हर्रैया ब्लाक में तैयार ड्यूलिस्ट पर संतोष व्यक्त किया है। यहॉ निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ड्यूलिस्ट तैयार की गयी है। रामनगर में 6328 के सापेक्ष 432, सल्टौआ में 7018 के सापेक्ष 2349, रूधौली में 2100 के सापेक्ष 950, सॉउघाट में 4448 के सापेक्ष 1471 ई-ड्यूलिस्ट तैयार की गयी है, जो काफी कम है। उन्होने इन ब्लाको तथा नगर पंचायतों में दुबारा सर्वे कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि रेजिस्टेण्ट क्षेत्र में सिपाही के साथ टीकाकरण टीम जाय।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि बुद्धवार को सभी बीआरसी के माध्यम से 15882 फर्स्ट डोज टीका वाले लोगों को दूसरा डोज लगवाने के लिए टेलीफोन कराया गया है, इसमें से 1026 ने दूसरा डोज लगवा लिया है। 5615 लोगों ने टेलीफोन करने पर कोई जवाब नही दिया। इसकी सूची संबंधित आशा को उपलब्ध करा दी गयी है, जो घर-घर जाने के दौरान इनको दूसरा डोज लगवाने को प्रेरित करेंगी।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये प्रत्येक केस के सम्पर्क में आये 35 से 40 लोगों का कोरोना जॉच अवश्य कराये। जूम मीटिंग के दौरान सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सीके वर्मा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव, डीएसओ सत्यवीर सिंह, बीएसए जगदीश शुक्ल, डीआईओएस डी.एस. यादव, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, डीपीआरओ शिवशंकर सिंह, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, मनीष सिंह, यूनिसेफ के आलोक राय, डब्लूएचओ के डा. स्नेहिल एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।