भाटापारा में फिर एक क्रिकेट सटोरिया पकड़ाया शहर थाना लगातार हो रही कार्यवाही चर्चा का विषय बनी
1.क्रिकेट सटोरिया पर भाटापारा शहर पुलिस की कार्यावाही
2. 9200 रू नगदी रकम व 01 नग एप्पल कंपनी का मोबाईल कीमती 30,000/ रू की कुल जुमला रकम 39200/रू0 जप्त
3. मोबाईल पर आईडी व खाई लगाई एप्पस व ऑनलाइन किसी नंबर का लाइन देकर खेलाता था IPL क्रिकेट सट्टा ।
4. सटोरिया के पास से बरामद मोबाईल के आईडी पर पैसे का ट्राजेक्शन व क्रिकेट मैच का व्यौरा ।
भाटापारा। दिनांक 05-10-2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री आई के एलेसेला ने अपराध पर अंकुश लगाने जुआ सट्टा खाई वालों के विरूद्ध कार्यावाही के लिये विशेष रूप से निर्देशित किया गया और अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्रीमती निवेदिता पाल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री के बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के कुशल नेतृत्व में धारा 4(क) जुआ0एक्ट के तहत आरोपी जित्तु ऊर्फ जितेन्द्र ठाकुर पिता प्रहलाद राम ठाकुर उम्र 28 साल साकिन माता देवालय वार्ड भाटापारा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 395 /2020 पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफ्तार कार्यावाही किया गया ।
दिनांक 04.10.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि जित्तु ठाकुर ऊर्फ जितेन्द्र ठाकुर माता देवालय वार्ड भाटापारा का क्रिकेट आईपीएल का सट्टा का काम कर रहा है जो बस स्टेण्ड भाटापारा के पास घुम कर स्ट्टा का काम कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ सउनि कुर्रे, पेट्रोलिंग स्टाफ आर 650,204 एवं महिला आरक्षक 161 के रेड कार्यवाही व नाकाबंदी करने बस स्टेण्ड रवाना हुआ था कि आरोपी जित्तु ठाकुर ऊर्फ जितेन्द्र ठाकुर बस स्टेण्ड के पास घुमते मिला जिसे पकडकर मुखबीर सूचना से अवगत कराया एवं मोबाईल को चेक किया जो एप्पल कंपनी का मोबाईल जिसमे ये नंबर 7777874994 का लगा हुआ था मोबाईल को चेक करने पर क्रिकेट का एप्पस् खाई लगाई क्रिकेट लाईन गुरू का एप्पस् बना हुआ है साथ ही मोबाईल में सफारी एप्पस् को चेक करने पर क्रिकेट सट्टा खेलने खेलाने का डायमंड एवं माल एक्सचेंज आईडी बना होना पाया गया जिसे युजर नेम और पासवर्ड पुछने पर आरोपी टाल मटोल कर नही खोला आरोपी आईडी खोलने व पासवार्ड बताने समझाईस देने के बावजुद टाल मटोल कर गलत आईडी बताने लगा व बोलने लगा कि मेरा मोबाईल नंबर 15 दिनो से बंद है तथा मैं अपनी पत्नि का मोबाईल व नंबर चला रहा हूं तथा लगातार पुछताछ करने पर शाम 16/00 बजे करीब उक्त डाउनलोड माल एक्सचेंज की आईडी को खोला जिसमें आईपीएल क्रिकेट सट्टा का पैसे का लेन देन व क्रिकेट मैच में लगे ब्योरा व उसके आईडी में 2,74,040 रूपये होना पाया गया है, जो आरोपी द्वारा क्रिकेट सट्टा में रूपये पैसे का दाव लगवाना पाया गया जो धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से उक्त मोबाईल एक आई फोन जिसमें सीम नंबर 7777874994 लगा हुआ जिसमें क्रिकेट एप्पस् के डायमंड एवं माल एक्सचेंज की आईडी बनाकर रखा किमती 30,000 रूपये को तथा आईपीएल क्रिकेट सट्टा के नगदी रकम 9,200 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर जप्त कर कर कार्यवाही किया गया ।
इस कार्यवाही में सउनि ओम सिंह साहू , सउनि एच आर कुर्रे आरक्षक, भारत भूषण पठारी, रामनारायण वर्मा, गौरकरण ध्रुव व महिला आरक्षक मंजू विशेष योगदान रहा है ।