Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

पशुओं को ठंड से बचाने के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देश

कबीर बस्ती न्यूजः

सिद्धार्थनगर: जनपद के समस्त गौशाला के नामित नोडल अधिकारियों तथा उपजिलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा समस्त गौशालाओ की समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि जनपद की समस्त गौशालाओ का निरीक्षण कर ले।
इसके साथ समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौवंश को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल तथा बोरा की व्यवस्था कर ले। इसके साथ ही गौवंश के लिए हरा चारा, भूसा आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कम्बल वितरण कराने तथा अलाव की व्रूवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके साथ समस्त तहसीलदार को निर्देश दिया कि आपदा से पीड़ित लोगो को मुआबजा की धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित स्थानो पर अपने कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।