चुनाव आचार संहिता के उल्लंधन पर सपा प्रत्याशी हाजी रहीस पर मुकदमा
पूनम लॉन में बिना अनुमति के अनुदेशक और शिक्षामित्रों की मीटिंग
कबीर बस्ती न्यूजः
बदायूं: चुनाव नजदीक आता जा रहा है चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं ताजा मामला बदायूं 115 विधानसभा का है जहां एक मैरिज लॉन में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रहीस द्वारा सरकारी अनुदेशकों एवं शिक्षा मित्रों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसकी परमिशन भी नहीं ली गई थी जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मैरिज लॉन पर छापामार कार्रवाई की गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल पूरा मामला बदायूं विधानसभा क्षेत्र का है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रईस द्वारा शहर के बाहर पूनम मैरिज लॉन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया बताया जाता है इस मीटिंग में अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों आदि को बुलाया गया था और उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में बताया जा रहा थासाथ ही इन सभी लोगों को इस मीटिंग में गिफ्ट भी बांटे जा रहे थे जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने प्रेक्षक को कर दी जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन की कई टीमें पूनम लॉन पर छापामार कार्यवाही करने पहुंच गई जिससे लॉन के हॉल में अफरा-तफरी मच गई प्रशासन ने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवा ली अब कार्रवाई की तलवार शिक्षामित्र और अनुदेशकों पर लटक रही है साथ ही सपा प्रत्याशी पर भी मुकदमा दर्ज की कार्यवाही की जा रही है जो उस मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे फिलहाल प्रशासन ने पूनम मैरिज लॉन को सील करने की कार्रवाई की है
वही पूरे मामले पर एसडीएम सदर एसबी वर्मा का कहना है कि पूनम लॉन शहर के बाहर स्थित है या समाजवादी पार्टी की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन करने की सूचना प्राप्त हुई थी यह मीटिंग 115 बदायूं विधानसभा के कैंडिडेट की तरफ से आयोजित की गई थी यहां पर जब हमने फोर्स को भेजा और उनसे परमिशन के बारे में पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाए इसमें आपत्तिजनक बात यह है कि इस मीटिंग में अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों को यहां पर इकट्ठा करके उनसे पार्टी की नीतियों के बारे में चर्चा की गई है यह आपत्तिजनक है सरकारी कर्मचारी इस तरह की मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकते हमने यहाँ की वीडियोग्राफी कराई है उसकी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट–एस वी वर्मा (एसडीएम)
एसपी सिटी ने बताया कि प्रवीण कुमार सिंह चौहान चौहान ने बताया कि पूनम लॉन में बिना अनुमति के अनुदेशक और शिक्षामित्रों की मीटिंग की जा रही थी। जिसके तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है और जांच की जा रही है।