जिले के अधिकारियों के साथ जूम माध्यम से बैठक कर व्यय प्रेक्षक ने दिए निर्देश
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक यू.एन. मंग राजू तथा युद्धस्थ कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ जूम माध्यम से बैठक करके व्यय संबंधी व्यवस्थाआंे की जानकारी किया। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी उम्मीदवारों तथा व्यय लेखा टीम के अधिकारियों को व्यय रजिस्टर भरे जाने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान करें। सुनिश्चित करे कि आयोग के निर्देशानुसार व्यय का अंकन उम्मीदवार द्वारा निर्धारित रजिस्टर में किया जाय तथा व्यय लेखा टीम द्वारा उसका सही मिलान किया जाय।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर्रैया एवं कप्तानगंज के लिए युद्धस्थ कुमार तथा सदर, रूधौली एवं महादेवा के लिए यू.एन. मंग राजू को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। दोनो अधिकारियों ने शाम को जूम माध्यम से बैठक करते हुए सभी रिटर्निंग आफिसर का परिचय प्राप्त किया। उन्होेने निर्देश दिया कि विधानसभावार उड़नदस्ता के साथ वीडियोंग्राफर भी लगाया जाय, जो समय-समय पर जॉच की वीडियोग्राफी करते रहे। दोनो अधिकारियों ने विधानसभावार लेखा टीम वीडियों अवलोकन टीम, वीडियों निगरानी टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, स्थायी निगरानी टीम, नोडल अधिकारियों के बारे में जानकारी हासिल किया।
दोनो व्यय प्रेक्षक ने संवेदनशील, बरनरेबुल क्षेत्रों के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होने कहा कि अवैध शराब निर्माण वाले क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बैंको में संदेहास्पद लेन-देन के बारे में प्रबन्धको से सूचना प्राप्त करते रहें।
जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिले में आज से नामांकन शुरू हो गया है। निर्वाचन संबंधी सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। सीविजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था कर ली गयी है। रैली, जनसभा, जुलूस के वीडियोंग्राफी की व्यवस्था कर ली गयी है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शराब की दुकानों के नियमित निगरानी रखी जा रही है। जिला किसी अन्तर्राष्ट्रीय या राज्य सीमा से जुड़ा हुआ नही है। अर्न्तजनपदीय जिला होने के कारण सभी प्रवेश मार्गो पर 16 चेकपोस्ट लगाये गये है। केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से मार्चपास्ट किया जा रहा है।
बैठक में एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके प्रचार सामाग्री, वाहन एंव निर्वाचन में प्रयोग होने वाले अन्य सामानों की दरें निर्धारित कर ली गयी है। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी डा. श्रीनिवास त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्टेªट अमृत पाल कौर, रिटर्निंग आफिसर आन्नद श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झॉ., अतुल आनन्द एंव व्यय संबंधी टीम के अधिकारीगण उपस्थित रहें।