Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सभी लोग यह संकल्प ले कि ‘‘हम करेंगे पहले मतदान, फिर करेंगे जलपान, बैठक लिया संकल्प

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती: मतदाता जागरूकता एवं मतदान में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक निर्वाचन डा. राजेश कुमार प्रतापति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुयी। जिला उद्योग एवं व्यापार मण्डल की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि आगामी छठे चरण में विधानसभा के लिए 03 मार्च को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। सभी लोग यह संकल्प ले कि ‘‘हम करेंगे पहले मतदान, फिर जलपान।
उन्होने कहा कि 01 नवम्बर 2021 मतदाता पुनरीक्षण तिथि से जागरूकता का यह कार्यक्रम संचालित है। अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी लोगों ने शपथ भी लिया है। हम स्वयं के साथ-साथ पास-पड़ोस के लोगों को भी निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।
उन्होने कहा कि डाकमत पत्र के लिए फार्म-12 कार्मिको में वितरित किया गया है। सभी लोग फार्म-12 परिपूर्ण कर प्रभारी अधिकारी/परियोजना निदेशक कमलेश सोनी के कार्यालय में सीधे जमा कर सकते है। बैठक में जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, स्वीप आईकान डा. श्रेया, डीपीआरओ शिवशंकर सिंह, रामदुलार, उदय प्रकाश पासवान, सावित्री देवी, सीमा वर्मा, चेम्बर्स आफ कामर्स के अशोक सिंह, एच.सी. शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार, अजय कुुमार सिंह, सुनील कुमार चौधरी, डा. अनिल सिंह, डा. अश्वनी शुक्ला, डा. एस.बी. सिंह, सरिता देवी, अभिषेक चन्द्र, अनुराग तिवारी, अभिषेक सिंह उपस्थित रहें।