प्रेक्षकगणों के साथ नियुक्त किये गये लायजन अफसर
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके लायजन अफसर के रूप में तैनात किया गया है। उक्त जानकारी एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने दिया है।
उन्होेने बताया कि 307 हर्रैया में प्रेक्षक के.एन. शाह के साथ नवीन कुमार सिंह उप निबन्धक सदर मो0नं0-9415384983 को लायजन अफसर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक सर्किट हाउस रूम नं0-03 में ठहरे है।
उन्होेने बताया कि 308 कप्तानगंज में प्रेक्षक ए.के. विजयन के साथ जुबेर अहमद उप निबन्धक मो0नं0-9919168988 को लायजन अफसर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक सर्किट हाउस रूम नं0-04 में ठहरे है।
उन्होेने बताया कि 309 रूधौली में प्रेक्षक श्रीमती एम.विजय लक्ष्मी के साथ मनोज कुमार शुक्ल एआईजी स्टाम्प मो0नं0-9415308327 को लायजन अफसर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक सर्किट हाउस वी.वी.आई.पी. रूम नं0-02 में ठहरी है।
उन्होेने बताया कि 310 बस्ती में प्रेक्षक एन. गूहेन के साथ श्रवण कुमार सहायक आयुक्त वाणित्यकर मो0नं0-7235003648 को लायजन अफसर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक सर्किट हाउस रूम नं0-01 में ठहरे है।
उन्होेने बताया कि 311 महादेवा में प्रेक्षक एस.के. बारिक के साथ आशुतोष मिश्र सहायक आयुक्त वाणिज्यकर मो0नं0-7235003606 को लायजन अफसर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक सर्किट हाउस रूम नं0-02 में ठहरे है।
उन्होेने बताया कि पुलिस प्रेक्षक टी. कंडास्वामी के साथ नारायण लाल श्रीवास्तव उप निरीक्षक मो0नं0-7376432137 को लायजन अफसर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक सर्किट हाउस वी.वी.आई.पी. रूम नं0-02 में ठहरे है।
उन्होेने बताया कि व्यय प्रेक्षक (हर्रैया एंव कप्तानगंज) युद्धस्थ कुमार के साथ सुशील कुमार वित्त एवं लेखाधिकारीक मो0नं0-9415560110 को लायजन अफसर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक पीडब्लूडी डाकबंगला में ठहरे है।
उन्होेने बताया कि व्यय प्रेक्षक (रूधौली, बस्ती सदर एंव महादेवा) वी.एन. मंगराजू के साथ मनोज कुमार सिंह वित्त एंव लेखाधिकारी मो0नं0-9792001857 को लायजन अफसर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक पीडब्लूडी डाकबंगला में ठहरे है।