बेटी को खोजने के लिए खाकी की चौखटों पर सिर पटकती रही एक मां, अन्त मे मिली बेटी की लाश
सपा के पूर्व मंत्री के बेटे ने किया था अपहरण,एक मां का अंतहीन दर्द
अखिलेश की गाड़ी के आगे कूदी थी मां, फिर भी नहीं सुनी फरियाद
सपा के पूर्व राज्य मंत्री फतेह बहादुर सिंह के प्लॉट पर खुदाई कर बरामद किया गया लड़की का शव
कबीर बस्ती न्यूजः
उन्नाव: में दो महीने से लापता एक लड़की की मिस्ट्री आखिरकार सुलझ गई। लेकिन ये जिस रूप में सामने आयी, उससे हर कोई भौंचक्का रहा गया, उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। पूरे प्रकरण मे पुलिस अफसरों की लापरवाही सबके सामने आ चुकी है। यदि तत्परता से पुलिस ने कार्यवाही किया होता तो शायद एक मां को उसकी जिन्दा बेटी मिल जाती। लेकिन यूपी पुलिस का घिनौना कृत्य जनता के सामने उभर कर आया है। आखिर उन लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही कब होगी ?
दरअसल इस लड़की का शव सपा के पूर्व राज्य मंत्री फतेह बहादुर सिंह के प्लॉट पर खुदाई कर बरामद किया गया। इसी के साथ सपा और गुनाह के चोली दामन के साथ की बातों का काला सच भी उजागर हो गया।
अपनी बेटी की तलाश के लिए मां ने हर चौखट पर सिर पटका, लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला। पीड़ित महिला ने खुलेआम कहा था कि उसकी बेटी को सपा के पूर्व राज्य मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह ने गायब किया । हैउसकी 22 वर्षीय बेटी का 08 दिसम्बर 2021 को राजोल सिंह ने अपने कई साथियों के साथ बाजार जाते समय अपहरण कर लिया था। वह लगातार गुहार लगाती रही। इसके बाद जानकारी मिलने पर पुलिस ने आज मौके पर पहुंच कर खुदाई शुरू की। करीब चार घंटे की खुदाई के बाद तीन फीट गहरे गड्ढे से लड़की का शव बरामद किया गय।
आपकों बता दें, दो महीने पहले काशीराम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी के गायब होने की तहरीर कोतवाली में दी थी। तभी से पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी। मामले में सपा के पूर्व राज्यमंत्री फतेह बहादुर के बेटे राजोल सिंह का नाम भी सामने आया था।
अब इस गुनाह के बेपर्दा होने पर जो भी उस मां के दर्द की कल्पना कर रहा है, सिहर जा रहा है। पीड़िता की मां रीता अपना दर्द बयान करते हुए कहती हैं कि बेटी को राजोल ने मार के गाड़ दिया। किसी ने मेरी कोई मदद नहीं की। मैं इतने दिनों से परेशान थी। आज मुझे अपनी बेटी का शव मिला है। अगर समय पर मेरी मदद की जाती, तो आज बेटी जिंदा होती। राजोल एक जल्लाद है। दो महीने से मेरी बेटी गायब थी। मेरे भाई ने आज मुझे बताया कि बिटिया की लाश मिल गई है। यहां आकर देखा, तो बिटिया का शव गड्ढे में गढ़ा था।
पुलिस का कहना है कि एक महिला ने 8 दिसम्बर को बेटी की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था।उसके आधार पर केस दर्ज करके जांच की जा रही थी। 25 जनवरी को आरोपी को जेल भेजा गया था।युवती की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे थे। आज मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी के घर के पास में ही शव गड़ा है। जहां खुदाई के बाद लड़की का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले युवती की मां ने मंत्री के बेटे पर उसकी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था। महिला ने 24 जनवरी को पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने कूदकर आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी। हालांकि, समय रहते वहां मौजूद पुलिस टीम ने उसे तुरन्त ही पकड़ लिया था। घटना उस समय की है, जब अखिलेश यादव अपने घर जा रहे थे। इतना सब होने के बाद भी वह न तो कार से बाहर आए और न ही उन्होंने महिला से बात कर उसकी फरियाद सुनने की कोशिश की।महिला ने आरोप लगाया था कि सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह के बेटे ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया है।
पीड़िता रीता देवी ने पिछले महीने 08 दिसम्बर को सपा कार्यालय में शिकायती पत्र भी दिया था। इसमें उसने आरोप लगाया था कि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह उर्फ अरुण सिंह ने अपने दोस्तों के साथ उसकी बेटी को अगवा कर लिया है। मामले में सदर कोतवाली की पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि वो कई बार सीओ से मिल चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले को लेकर भाजपा ने सपा पर हमला बोला और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए इसे उनके समाजवाद का समाज के प्रति असंवेदनशील रवैया करार दिया था।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रदेश मे अब तक विभिन्न धाराओं में 1164 एफआईआर दर्ज
अब तक लगभग 72.49 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद
1721 लाइसेन्स निरस्त, सीआरपीसी के तहत 31,64,825 लोग पाबन्द
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 93,79,794 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 70,36,297 एवं निजी स्थानों से 23,43,497 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 4,83,077 पोस्टर के 30,82,797 बैनर के 22,94,242 तथा 11,76,181 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,10,601 पोस्टर के 10,40,642 बैनर के 6,72,163 तथा 4,20,091 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,61,205 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 4486 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 624 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 1721 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 31,64,825 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1097 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 67 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8760 शस्त्र, 9133 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 267 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 170 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 72.49 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 38.55 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 13,85,225 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक
36.42 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 13,359 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 30.81 करोड़ रुपये मूल्य की 293 किग्रा0 की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी।