विधान सभा चुनाव के तैयारियों को लेकर बैठक मे मंथन
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: विधानसभा सामान्य निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल मतदान कराने की सभी आवश्यक तैयारिया समयबद्ध रूप से पूरी की जा रही है। उक्त जानकारी जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। वे कलेक्टेªट सभागार में प्रेक्षकगण की बैठक में निर्वाचन तैयारी संबंधी आवश्यक जानकारी दे रही थी। उन्होने कहा कि मतदान कार्मिक, जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट, माइक्रो आब्जर्वर की पहली टेªनिंग पूरी कर ली गयी है। जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा एक बार क्षेत्र का भ्रमण भी कर लिया गया है। मतदान कार्मिको को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जनपद की 50 प्रतिशत कुल 1235 बूथ के मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग कराने की तैयारी की जा रही है।
उन्होने कहा कि ईवीएम का फर्स्ट रेण्डमाईजेशन पूरा कर लिया गया है। सेकेण्ड रेण्डमाईजेशन 20 फरवरी को कराया जायेंगा। उन्होने बताया कि 2470 बूथ के लिए 2717 स्टेशनरी बैग तैयार किए जा रहे है, जो 25 फरवरी तक तैयार हो जायेंगे। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में उडनदस्ता, स्थायी निगरानी टीम एवं व्यय संबंधी अन्य टीम ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। अबतक कुल 29 लाख रूपये से अधिक का सीजर किया गया है।
बैठक में उन्होेने डाकमत पत्र, वाहन व्यवस्था, 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा, टेण्टेज, ईवीएम की उपलब्धता, वीडियोंग्राफी, मतदाता सूची की तैयारी, शिकायतों का निस्तारण, कंट्रोल रूम नामांकन का विवरण, मतदेय स्थलों पर आवश्यक सुविधाए, माडल एवं पिंक बूथ आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया।
उन्होेने बताया कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति में मतदान पार्टी की रवानगी, ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल बनाया गया है। यहॉ पर विधानसभावार वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि निर्वाचन संबंधी शिकायतो का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है। आफलाइन कुल 63 शिकायते प्राप्त हुयी थी और सभी का निस्तारण कर दिया गया है। टोल फ्री नम्बर 1950 पर प्राप्त 274 में से 268 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। सी-विजिल एप पर प्राप्त सभी 17 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मतदेय स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेंगा। इसके अलावा कानून व्यवस्था के लिए भी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल भी प्राप्त हो रहा है। बैठक में प्रेक्षक के.एन. शाह, अरूण के. विजयन, एम. विजय लक्ष्मी, एन. गोहेन, सुशांत कुमार बारिक एवं व्यय प्रेक्षक युद्धस्थ कुमार एवं वी.एन. मंगराजू, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्रा, सीआरओ नीता यादव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी, ज्वाइंट मजिस्टेªट अमृतपाल कौर, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, मुख्य कोषाधिकारी डा. श्रीनिवास त्रिपाठी, सभी रिटर्निंग अफिसर/उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा विभिन्न कार्याे के नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।