Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

खुशहाल परिवार दिवस के साथ ही मनाया जाएगा एनएसवी डे

–     हर ब्लाक क्षेत्र से कम से कम तीन पुरुष नसबन्दी कराने का प्रयास होगा

 –    परिवार नियोजन के साधनों के प्रति लोगों को करेंगे जागरुक  

कबीर बस्ती न्यूजः

संतकबीरनगर: योग्य दम्पत्ति को परिवार नियोजन की सेवा और साधनों के प्रति जागरुक करने के लिए खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन आगामी 21 फरवरी को किया जाएगा। इसी दिन विशाल पुरुष नसबन्दी सेवा दिवस का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने  बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन झा के निर्देशन में स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों के कर्मियों तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद से तथा उत्‍तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई ( यूपीटीएसयू )  के तकनीकी सहयोग से जिले में परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन हर माह की 21 तारीख को होता है। इस बार परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विशाल पुरुष नसबन्दी सेवा दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें हर ब्लाक से कम से कम तीन पुरुष नसबन्दी का प्रयास होगा । परिवार नियोजन के अस्थायी साधन इस दिवस के अलावा भी सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध रहते हैं । इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आशा कार्यकर्ता की मदद ले सकते हैं ।

ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया गया है कि इस मौके पर प्रयास किया जाए कि परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने वाले दम्पत्ति का स्वास्थ्य इकाइयों पर सम्मान हो और उनके अनुभव भी साझा किये जाएं। उन्होंने बताया कि जो लोग इन सेवाओं को आगे बढ़ कर अपनाना चाहते हैं वह निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों तक पहुंचने के लिए अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता का सहयोग ले सकते हैं। आशा कार्यकर्ता अधिक से अधिक पुरुष नसबन्दी कराने के लिए प्रतिबद्ध हों। इस दौरान कोविड के सारे प्रोटोकाल का अनुपालन करना होगा।

शत प्रतिशत साधन की उपलब्धता होगी

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ मोहन झा ने बताया कि शासन से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार परिवार नियोजन की साधनों की सभी इकाइयों पर शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। इस बार लाभार्थियों में भी दस फीसदी बढ़ोत्तरी करने का प्रयास है। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। हौसला साझेदारी के तहत स्‍पर्श हास्पिटल भुजैनी में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

पुरुष नसबन्दी पर मिलती है प्रोत्साहन राशि

सीएमओ ने बताया कि नसबन्दी कराने वाले पुरुष को 3000 रुपए दिए जाते हैं। इसके साथ ही नसबन्दी के लिए प्रेरित करने वाली आशा कार्यकर्ता को 400 व सेवा प्रदाता को भी 400 रुपए की राशि प्रोत्साहन के रुप में दी जाती है।