यूपी पुलिस की गुंडागर्दी: शान मे पुलिस कर्मी ने लहराई पिस्टल, बस चालक को पीटा, शस्त्र लाइसेंस निरस्त
पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडे को सौंपी गई
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सिपाही की शस्त्र लाइसेंस कर दी निरस्त
कबीर बस्ती न्यूजः
बाराबंकी: पुलिस की कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं क्योंकि जिस तरह से पुलिस की दबंगई और गुंडागर्दी देखने को मिलती है उससे उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि लगातार धूमिल होती रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर प्रशिक्षु पुलिस कर्मी की शादी के बाद बारात वापस लौट रही थी। तभी उसकी गाड़ी में प्राइवेट बस ने हल्की सी टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों में विवाद होने लगा। विवाद के बीच में एक पुलिसकर्मी बाहर निकला और बस चालक की पिटाई कर दी। हवा में पिस्टल लहराने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक करेंगे मामले की जांच
मामला बस्ती का बताया जा रहा है। जहां पर एक प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी की शादी की बारात गई थी। इस बारात में बाराबंकी में तैनात सिपाही भी शामिल हुआ था। बारात वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में एक प्राइवेट बस ने दूल्हे की कार को टक्कर मार दी। फिर क्या था बस के चालक और परिचालक और बारातियों के बीच में वाद विवाद होने लगा। इतने में बाराबंकी में तैनात सिपाही कार से उतरा और अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर हवा में लहराते हुए चालक की पिटाई कर दी। उसको धमकाया।
बस में सवार किसी यात्री ने इस वाक्य का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने तत्काल सिपाही की शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दी। इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडे को सौंपी गई है।