उत्तर प्रदेश अभियोजन का भारत वर्ष में प्रथम स्थान, डीएम बस्ती ने ट्राफी का किया स्वागत
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से आई0सी0जे0एस0 सिस्टम के तहत नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एन0सी0आर0बी) की तरफ से प्रदेश के अभियोजन विभाग को उत्कृष्ट अभियोजन कार्य के लिये प्रथम स्थान प्राप्त होने पर ट्राफी प्रदान की गई है। जिसका आगमन 25.02.2022 को जनपद बस्ती में हुआ। ट्राफी के जनपद में आने पर अपर निदेशक अभियेाजन सत्य प्रकाश व अन्य अभियोजको के साथ डीजीसी (फौ0) परिपूर्णा नन्द पाण्डेय व अन्य शासकीय अधिवक्तागण द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, रमेन्द्र मोहन मिश्र, राममिलन यादव, अभियोजन अधिकारीगण श्रीमती नीलिमा मिश्रा एवं संजय शुक्ला व सहायक अभियोजन अधिकारीगण संजीव कुमार गुप्त, सुधीर स्वरुप, आकाश अरुण, राकेश कुमार मौर्य, प्रज्ञानन्द पाण्डेय, अजय कुमार गुप्ता प्रथम, अजय कुमार गुप्ता द्वितीय, पंकज कुमार गौतम, अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार पाल, डी0जी0सी0 (फौ0) परिपूर्णा नन्द पाण्डेय व विशेष लोक अभियोजक हयात मोहम्मद, वीरेन्द्र कुमार सिंह, कुमार उत्कर्ष, मृत्युन्जय उपाध्याय,अरविन्द कुमार पाण्डेय, अखिलेश कुमार दूबे, सुश्री वन्दना चौधरी आदि उपस्थित रहे। जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने ट्राफी का स्वागत करते हुये सभी अभियोजको को इस गौरवपूर्णक्षण के लिये बधाई दी। उ0प्र0 अभियोजन विभाग के विभागाध्यक्ष/एडीजी आशुतोष पाण्डेय ने ट्राफी को प्रदेश के सभी अभियोजकों की मेहनत, लगन व उत्कृष्ट कार्य का परिणाम बताते हुये समर्पित किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन द्वारा जिला मजिस्ट्रेट बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल को उत्कृष्ट प्रबन्धन के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है तथा अपर निदेशक अभियोजन बस्ती श्री सत्य प्रकाश के कुशल नेतृत्व और ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री रमेन्द्र मोहन मिश्र के कुशल निर्देशन में राम मिलन यादव, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, अभियोजन अधिकारी श्रीमती नीलिमा मिश्रा व सहायक अभियोजन अधिकारीगण पंकज कुमार गौतम व सुधीर स्वरुप द्वारा माह दिसम्बर 2021 में 2000 से अधिक प्रविष्टयांई-प्रासीक्यूशन पोर्टल पर की गयी है और जनपद बस्ती ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिले में ई-प्रासीक्यूशन के नोडल अधिकारी राममिलन यादव, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला मजिस्ट्रेट के कुशल प्रबन्धन एवं अपर निदेशक अभियोजन श्री सत्य प्रकाश जी के मार्ग दर्शन में जनपद के सभी अभियोजन अधिकारी एवं शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा ई-प्रासीक्यूशन पोर्टल के सभी स्तम्भों में लगभग एक लाख से अधिक प्रविष्टयां फीड की जा चुकी है। जनपद बस्ती में वर्ष 2021 में हत्या एवं आपराधिक मानव वध के मामले में 03, दहेजहत्या के 02, पाक्सो एक्ट के 08, बलात्कार के 03, गैगेस्टर एक्ट के 02, एससी/एसटी के 03, महिला छेडछाड के 03 के मामलों में सजा करायी गयी।
इसके साथ ही वर्ष 2021 में गैगेस्टर एक्ट के कई मामलों में प्रभावी पैरवी करके अपराधियों की सम्पत्तियों को कुर्क कराया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्व जिलाबदर की कार्यवाही करायी गयी।