प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3-3 उडनदस्ता तथा स्टेटिक निगरानी टीम तैनात
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3-3 उडनदस्ता (एफ.एस.टी.) तथा स्टेटिक निगरानी टीम (एस.एस.टी.) तैनात की गयी है। उक्त जानकारी जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित दोनो टीमों के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि टीम नगदी का अवैध आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तु, जो मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लायी जा रही हो का पता लगायेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव, मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी व्यय डा. श्रीनिवास त्रिपाठी भी उपस्थित रहें।
उन्होने कहा कि प्रत्येक टीम का प्रमुख एक कार्यकारी मजिस्टेªट को बनाया गया है। टीम में एक पुलिस अधिकारी, वीडियोग्राफर और 3 व 4 सशस्त्र पुलिस तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि टीम को एक वाहन, मोबाइल फोन, एक वीडियो कैमरा और अपेक्षित पंचनामा दस्तावेज दिये जायेंगे। उन्होने निर्देश दिया है कि जॉच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोंग्राफी की जायेंगी। ये टीमें मतदान की तिथि तक कार्य करेंगी।