Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कलस्टर मीटिंग करेंगी संगिनी, स्वास्थ्य सेवाओं को करेंगी मजबूत

बीसीपीएम और आशा संगिनी का किया जा रहा है क्षमतावर्धन

मातृ-शिशु स्वास्थ्य समेत विभिन्न घटकों की दी रही है जानकारी

कबीर बस्ती न्यूजः

गोरखपुर: आशा संगिनी कलस्टर स्तर पर गुणवत्तापूर्ण बैठकें आयोजित कर गैप्स का पता लगाएंगी और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करेंगी । इस संबंध में बीसीपीएम और आशा संगिनी का क्षमतावर्धन बीआरडी मेडिकल कालेज के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में किया जा रहा है। एक बैच का प्रशिक्षण समाप्त भी हो चुका है। प्रशिक्षण के दौरान मातृ-शिशु स्वास्थ्य समेत विभिन्न घटकों की जानकारी दी जा रही है।

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बरगदहीं कलस्टर की आशा संगिनी पप्पी तिवारी और घोड़ादेऊर कलस्टर की आशा संगिनी मंजू सिंह ने बताया कि इस क्षमतावर्धन के बाद कलस्टर बैठक में आशा कार्यकर्ताओं की चुनौतियों को सुनने और उनका समाधान करने में आसानी होगी । बीसीपीएम के दिशा-निर्देशन में कलस्टर बैठकों के दौरान संस्थागत प्रसव, नवजात शिशु देखभाल, उच्च जोखिम गर्भावस्था, नियमित टीकाकरण कार्यक्रमों के गैप्स को दूर कर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जा सकेंगी ।

बीसीपीएम आरती त्रिपाठी ने बताया कि इस क्षमतावर्धन कार्यक्रम से आशा और आशा संगिनी की चुनौतियों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण देने में मदद मिलेगी । संगिनी इस स्तर तक दक्ष हो चुकी हैं कि वह अपने नेतृत्व में कलस्टर बैठकें कर सकेंगी ।

डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और यूपी-टी.एस.यू के सहयोग से क्षमतावर्धन कराया जा रहा है । प्रशिक्षण के दौरान बताया जा रहा है कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती की पहचान करने और 2.5 किलो से कम वजन के बच्चे (लो बर्थ वेट) की ट्रैकिंग करने के बाद उनका बाद शीघ्र पंजीकरण किया जाए और सेवाएं दी जाएं ।

प्रशिक्षण के दौरान आशा संगिनी को क्लस्टर बैठक में आशा का क्षमतावर्धन कैसे करना और क्यों करना है, फैसिलिटेटर को किन बातों का ध्यान रखना है, इसके लिए कितनी प्रोत्साहन राशि मिलेगी, गर्भवती चिन्हीकरण कैसे करना है, गर्भ का पता चलते ही उनका पंजीकरण क्यों जरूरी है, जैसी जानकारियां भी दी जा रही हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दूबे और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ. नंद कुमार के दिशा-निर्देशन में जिले के सभी 19 ब्लॉक के बीसीपीएम और आशा संगिनी का क्षमतावर्धन हो रहा है।

हर 13 से 14 गांव पर एक आशा संगिनी

डीसीपीएम ने बताया कि प्रत्येक 1000 की आबादी पर एक आशा कार्यकर्ता होती हैं जो समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ती हैं। करीब 13 से 14 गांव को मिला कर एक कलस्टर बनता है जिसके अन्तर्गत 20 से 30 आशा कार्यकर्ता होती हैं और एक कलस्टर की जिम्मेदारी एक आशा संगिनी की होती है। सभी आशा संगिनी का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण बीसीपीएम के द्वारा किया जाता है ।