Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

01 अप्रैल से प्रत्येक ब्लाक के चार-चार हेल्थ वेलनेस सेण्टर पर किया जायेंगा कोविड टीकाकरण का कार्य – डीएम

बस्ती – 01 अप्रैल से प्रत्येक ब्लाक के चार-चार हेल्थ वेलनेस सेण्टर पर कोविड टीकाकरण का कार्य किया जायेंगा। जिलाधिकारी  सौम्या अग्रवाल ने सभी एमओआईसी को इसकी तैयारी पूर्ण कर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार स्थित एकीकृत कमाण्ड एव कंट्रोल सेण्टर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि कोविड टीकाकरण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। इसके लिए शासन स्तर से भी नियमित रूप से मानीटरिंग की जा रही है। इसके पूर्व मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल तथा सभी सीएचसी/पीएचसी पर कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने एसीएमओ (भण्डार) डाॅ0 सीएल कन्नौजिया तथा एसीएमओ (आरसीएच) डाॅ0 सीके वर्मा को निर्देश दिया कि सभी हेल्थ वेलनेस सेण्टर पर फर्नीचर, रजिस्टर, विद्युत आपूर्ति, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकतर हेल्थ वेलनेस सेण्टर नवनिर्मित है और इसको संचालित करने वाले सी0एच0ओ0 ने अवगत कराया है कि इन वस्तुओ की कमी है और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इनकी विशेष आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिया कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए उन्हें अवगत कराये।
समीक्षा में उन्होने पाया कि सीएचसी/पीएचसी बनकटी, दुबौलिया, बहादुरपुर एवं सल्टौआ आदि केन्द्रों पर आरटीपीसीआर एवं एन्टीजन कोविड सैम्पलिंग लक्ष्य से काफी कम है। साथ ही पोर्टल पर इसकी फीडिंग समय से नही करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र दुबौलिया में लाभार्थियों के पहुॅचने पर भी कोविड का टीका नही लगाया गया, जो अत्यन्त खेदजनक है। एमओआईसी दुबौलिया ने बैठक में बताया कि उनके सेण्टर पर कोविड वैक्सीन खतम हो गयी थी, जिसके कारण टीका नही लगाया गया।
जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए एसीएमओ (भण्डार) डाॅ0 सीएल कन्नौजिया तथा एसीएमओ प्रतिरक्षण डाॅ0 फखरेयार हुसैन को निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को गम्भीरता से लें। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ बेहतर ताल-मेल रखे ताकि दुबारा टीका की कमी न होने पाये। उन्होने सभी एमओआईसी को यह भी निर्देश दिया कि वे टीका की डिमांड समय से पूर्व भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने एसीएमओ (आरसीएच) डाॅ0 सीके वर्मा को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत स्तर पर अनटाइड फण्ड, सबसेण्टर का अनटाइड फण्ड में उपलब्ध बजट को नियमानुसार आवश्यक वस्तुओ के क्रय में व्यय करना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी एएनएम/सीएचओ से डिमाण्ड प्राप्त करें तथा यथाशीघ्र सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें।उन्होने राजस्व एवं विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण सेण्टर पर लाना सुनिश्चित करें ताकि उनका टीकाकरण कराया जा सकें। बैठक में सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्दकिशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, आनन्द श्रीनेत, नीरज प्रसाद पटेल, डाॅ0 फखेरयार हुसैन, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 राकेश मणि त्रिपाठी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सभी एमओआईसी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।