Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मण्डलायुक्त ने सिद्वार्थनगर जनपद का तूफानी दौरा कर जाना विकास योजनाओं का हाल

मण्डलायुक्त ने गांव मे लगाया चैपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर। उ0प्र0।

आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/नोडल अधिकारी गोविन्द राजू एनएस द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ जनपद सिद्धार्थनगर में विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किया गया।

आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तिलौली, विकास खण्ड मिठवल का औचक निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा वैक्सीनेशन तथा वैक्सीन के स्टोरेज एवं रख रखाव, वैक्सीन रजिस्टर का अवलोकन किया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया की स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। अस्पताल परिसर में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बच्चों को पोलियो व अन्य टीकाकरण के कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिये। जनपद के बच्चों का जीवन सुरक्षित रखना पहली प्राथमिकता है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि समस्त प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पोलियो व अन्य टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से बुधवार व शनिवार को किया जाता है।
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा प्राथमिक विद्यालय तिलौली विकास खण्ड मिठवल में चैपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तिलौली के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। आयुक्त  ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, किसान सम्मान निधि, पोषाहार वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, हैंडपंपों की स्थिति आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार/ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती नेे कोटेदार, ग्राम प्रधान व खंड शिक्षा अधिकारी मिठवल से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले खाद्यान्न के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील किया कि सभी लोग संस्थागत प्रसव प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही कराएं।
चैपाल कार्यक्रम में आयुक्त के साथ जिलाधिकारी  दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संदीप चैधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी जग प्रवेश, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती द्वारा वार्ड नंबर- 6 आर्यनगर नगर पालिका बांसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती ने नगर वासियों से साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बिजली आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती ने अधिशासी अधिकारी को समय-समय पर नगर क्षेत्र में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। नगर वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए, जल निकासी की व्यवस्था भी ठीक कराने का निर्देश दिया गया। नगरवासियों ने बताया कि नियमित रूप से नगर पालिका द्वारा सफाई की जाती है तथा पानी की सप्लाई भी बराबर मिलती है।
इसके पश्चात आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती द्वारा बांसी- पनघटिया बांध पर कटाव के निरोधात्मक कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि समय-समय पर बांध का निरीक्षण करते रहे। बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री का वितरण करायें। आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती ने ग्रामीणों से बात कर उनको आश्वस्त किया कि शासन/ प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से आपका सहयोग किया जाएगा, फसलों का सर्वे कराकर फसलों का मुआवजा भी दिलाया जाएगा। इसके साथ ही आप सभी लोगों के खाने के लिए तहसील द्वारा लन्च पैकेट, वाटर टैंक द्वारा पीने का पानी उपलब्ध कराया जायेगा। किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पायेगी, जिला प्रशासन आप सब के साथ है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा मेडिकल कालेज भवन के मैप, रीडिंग हाल, सेन्ट्रल लाइब्रेरी, लेक्चर थियेटर, प्रीपरेशन रूम, लैब, गल्र्स हास्टल तथा निर्माणाधीन भवनों की क्वालिटी को देखा गया। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने संबधित कार्यदायी संस्था के अधि0अभि0 को निर्देश दिया कि मेडिकल कालेज के अधूरे कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने जिलाधिकारी को दो अधिकारियों को नामित कर मेडिकल कालेज भवन की जांच करा लें, जो खामियां पायी जायें उसे रिपोर्ट तैयार कराकर अवगत करायें, जिससे कार्यदायी संस्था से आवश्यक कार्यों को पूर्ण कराया जा सके।