Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों, शिक्षा मित्रों ने बीआरसी केन्द्रों पर किया धरना प्रदर्शन

मुख्य सचिव को रजिस्टर्ड ज्ञापन भेजकर किया समस्याओं के समाधान की मांग

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर अनेक संगठनों ने संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के संयोजन में जनपद के सभी 14 बीआरसी केन्द्रों पर 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर मुख्य सचिव को रजिस्टर्ड ज्ञापन भेजा।
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर गौर बीआरसी केन्द्र पर चन्द्रिका सिंह, बालकृष्ण ओझा परसुरामपुर, दुर्गेश यादव सल्टौआ गोपालपुर, सुधीर तिवारी बहादुरपुर, शिव प्रकाश सिंह दुबौलिया, गिरजेश चौधरी रामनगर, नीरज सिंह रूधौली, श्रुति त्रिपाठी साऊंघाट, कुंवर राकेश सिंह बस्ती सदर, अविनाश दूबे कुदरहा, आज्ञाराम वर्मा विक्रमजोत,  शिवपूजन आर्य कप्तानगंज, उमाकान्त शुक्ल बनकटी और हर्रैया में प्रवीन श्रीवास्तव पर्यवेक्षक के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया।
बीआरसी केन्द्रों से मुख्य सचिव को भेजे गये ज्ञापनों में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं कस्तूरबा के शिक्षिकाओं का नियमितीकरण किये जाने, जनपद स्तरीय स्थानान्तरण, शिक्षकों के पदोन्नति, रसोईयां व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय बढोत्तरी, सामूहिक बीमा के धनराशि में वृद्धि, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को नियुक्ति में टीईटी से मुक्ति, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों के आश्रितों को नौकरी देेने सहित 21 सूत्रीय मांग शामिल है।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामसागर वर्मा, वीरेन्द्र शुक्ल, शेषनाथ यादव, नन्दलाल, अमित सिंह, सरोज सिंह, जयकेश चौरसिया, राकेश पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय, मो. मुस्तकीम, दिलीप द्विवेदी, अखिलेश पाण्डेय, गिरजेश सिंह, डॉ. प्रमोद सिंह, शत्रुजीत यादव, मो. कादिर, रजनी, राहिला फातिमा के साथ ही अनेक शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईया आदि अवकाश लेकर शामिल रहे।