Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

होटलों, लाजों मे रंगरेलियां मनाने वाले आशिकों एवं माशूकाओं पर कहर बन कर टूटी कोतवाली पुलिस

नाजायज तरीके से पाये गये चार नाजायज मेल- बेमेल जोडे, माफीनामा भरवाकर चेतावनी देकर छोडा

एसपी आशीष  श्रीवास्तव के निर्देश पर चला चेकिंग अभियान

दो घण्टे के लिए होठल प्रबन्धन जोडों से वसूलता है 2500 रूपया

अब होटलों और लाॅजों की नियमित की जायेगी चेकिंग, होगी कार्रवाई- शिवाकान्त मिश्र

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शहर के होटलों और लाजों मे रंगरेलियां मनाने वाले आशिकों एवं माशूकाओं के लिए बुरी खबर है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस इन पर कहर बन कर टूट पडी है। साथ ही होटलों के नाजायज तरीके से वसूली का राज का पर्दाफाश भी कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि हरिष्चन्द्र पैलेश, शिवाय होटल, साकेत इन, गिरिराज होटलों मे मंगलवार को सघन चेकिग किया गया। जहां प्रत्येक होटलों से एक- एक जोडे यानि कि कुल चार मेल व बेमेल जोडे बरामद किए गये। हलांकि पुलिस ने प्रथम बार माफीनामा भरवाकर तथा चेतावनी देकर छोड दिया है।

प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि इस चेकिंग अभियान मे होटलों के कई राज का खुलाषा हुआ। उन्होेने बताया कि उपरोक्त होटलों मे दो घण्टे के लिए 2500 रूपये ऐसे जोडों से वसूल किये जाते हैं और होटल प्रबन्धन द्वारा शासन व प्रशासन द्वारा दिए गये गाइड लाइन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होेने कहा कि ऐसे होटलों को नोटिश जारी किया जायेगा। श्री मिश्र ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के सभी होटलों और लाजों मूे नियमित चेकिंग किया जायेगा। गलत तरीके से होटल संचालित करने वाले प्रबन्धन पर कार्रवाई की जायेगी।

होटल चेकिंग अभियान मे पुरानी बस्ती थाने मे सब कुछ आल इॅज वेल

होटल चेकिंग अभियान मे पुरानी बस्ती थाने मे सब कुछ आल इॅज वेल रहा। इस थाना क्षेत्र मे आशिकों एवं माशूकाओं ने शहर छोड सब जंगल मे पलायन कर गये। पुरानी बस्ती थाने के दक्खिन दरवाजा पर स्थित एक बहुचर्चित लांज मे खुलेआम मुंहमांगे दाम पर जोडों को नाजायज नियमों के विपरीत कमरे दिए जाते हैं। यहां पुलिस को कुछ दिखाई नही देता। क्योंकि उनके आंखों पर रूपये की पट्टी पहना दी जाती है। स्टेशन रोड पर ऐसे कई लाॅज और होटल पूर्व मे भी नाजायज कृत्यों के लिए प्रकाश मे आ चुके हैं।
प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र पटेल ने बताया कि सत्यम्, शिवम ला्ज, बाला जी प्रकाश, होटल प्रकाश, पब्लिक लाॅज, राही पैलेश, होटल सुयष व भव्या होटलों मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कोई संदिग्ध जोडे नही पाये गये।