Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

धूमधाम से मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती

कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति एवं जीवीएम कान्वेंट स्कूल के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती आज जीवीएम कान्वेंट स्कूल में मनाया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया । समिति संरक्षक संतोष सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की बुद्धि बचपन से ही बड़ी तीव्र थी और उनके अंदर परमात्मा को पाने की लालसा भी प्रबल थी। स्वामी जी युवाओं के प्रेरणास्रोत है हम सभी को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
 आर्ट ऑफ बस्ती के अध्यक्ष मोहम्मद हासिम विक्की ने कहा कि अध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा’ यह स्वामी विवेकानंदजी का दृढ़ विश्वास था।
संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव राजा भइया ने कहा कि संगीत साहित्य और दर्शन में विवेकानंद जी की विशेष रुचि थी। स्वामी जी सेवा को ही सच्चा धर्म मानते थे और मनुष्य को ईश्वर के समान समझते थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इस बार भी बस्ती युवा महोत्सव का आयोजन न हो सका।
राज्य ललित कला अकादमी सदस्य डा नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी जी ने मनुष्य जाति को उसके दिव्य स्वरूप का उपदेश दिया तथा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उसे प्रकट करने का उपाय बताया यही उनके जीवन का आदर्श था।
समिति जिला प्रभारी प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि युवा दिवस युवाओं के लिए एक खास दिन है इसी दिन विश्व प्रसिद्ध ब्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था।
संरक्षक डा वीरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि प्रथम हमारे युवकों को बलवान बनना होगा और धर्म पीछे आएगा हे मेरे युवक बन्धु तुम बलवान बनो यही तुम्हारे लिए हमारा उपदेश है।
इस दौरान मास्टर शिव, शुभम गुप्ता, अश्वनी सिंह, विजयलक्ष्मी सिंह, राकेश श्रीवास्तव, शिवराज गौड़, राजेश गुप्ता, अजिता पांडेय, गिरीश शुक्ल, विवेक त्रिपाठी, नेहा मिश्रा, वंदना त्रिपाठी, के एम उपाध्याय उपस्थित रहे।