Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

डीएम एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रोें का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां प्रश्न पत्र रखे जाने, उसे खोलने तथा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने सदर ब्लाक के ए. ए. आर. एस. कन्या इंटर कॉलेज बल्ली पट्टी, बनकटी ब्लाक के हरवंश चौधरी इंटर कॉलेज सिरौता, एच. आर. उपाध्याय इंटर कॉलेज, बढनी तथा श्री सूर्यवख्श पाल इंटर कॉलेज बनकटी का निरीक्षण किया।
ए. ए. आर. एस. कन्या इंटर कॉलेज बल्ली पट्टी के प्रधानाचार्य अली हसनैन जाफरी ने 30 मार्च को अपराह्न 02.00 बजे की पाली की परीक्षा के दौरान सील्ड लोहे की अलमारी खोलने तथा पेपर निकालने का सीसीटीवी फुटेज दिखाया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रधानाचार्य तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट सुशील आनंद ने सील्ड अलमारी खोलने के बारे में बताया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के सामने अलमारी खोली गई। इसमें बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र क्रम से रखे हुए पाए गए। हाईस्कूल के 04 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र प्राप्त हो गए हैं, जो अलमारी में रखे हुए पाए गए। अलमारी में अप्रयुक्त प्रश्न पत्र भी पाये गये।
जिलाधिकारी के निर्देश पर इन्हें दूसरी अलमारी में रखवाया गया। उन्होने निर्देश दिया कि सील करके रखी गई अलमारी में अन्य कोई सामग्री नहीं रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद अपनी उपस्थिति में पुनः अलमारी को लाख से सील कराया। उन्होंने सील पेपर तथा डबल लॉक रजिस्टर पर स्वयं हस्ताक्षर किया। उन्होंने एक अतिरिक्त चॉभी, जो सील्ड करके रखी गई थी का भी निरीक्षण किया, उसकी सील खुलवा कर देखा तथा पुनः अपनी उपस्थिति में सील कराया।
जिलाधिकारी ने हरवंश चौधरी इंटर कॉलेज सिरौता, के निरीक्षण में पाया कि यहां पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्र डेट वाइज डबल लॉक में रखा हुआ था। उन्होंने डबल लॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा उस पर टिप्पणी अंकित किया। प्रधानाचार्य राज मंगल तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट इंद्रेश कुमार ने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने एच. आर. उपाध्याय इंटर कॉलेज बढनी तथा श्री सूर्यवख्श पाल इंटर कॉलेज के निरीक्षण में पाया कि यहां पर प्रधानाचार्य श्रीमती आशा गुप्ता, स्टैटिक मजिस्ट्रेट संदीप वर्मा तथा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक विजय चंद पटेल उपस्थित रहें।
दोनों विद्यालयों में जिलाधिकारी ने डबल लॉक सिस्टम क्रियान्वित कराते हुए एक सेट चॉभी सील करके अलग रखने का निर्देश दिया। उन्होने स्टेटिक मजिस्टेªट को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन सील्ड चॉभी का प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव, उनके सहायक अशोक पांडे भी उपस्थित रहें।