‘महंगाईमुक्त भारत अभियान’ के तहत मोटरसाइकिल पर माला पहनाकर दर्ज कराया प्रतीकात्मक विरोध
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। पेट्रोल ड़ीजल रसोई गैस व अन्य वस्तुओं के बढ़ रहे दामों के विरोध में कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर 31 मार्च से प्रदेश भर में शुरू हुये ‘महंगाईमुक्त भारत अभियान’ के तहत बस्ती में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से एपीएन पीजी कालेज परिसर में मोटरसाइकिल पर माला पहनाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया गया।
जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा छात्र 20 से 50 किमी. बाइक चलाकर रोजाना कालेज आते हैं। पेट्रोल की कीमत 102 रूपये पहुंच गयी है। केन्द्र की जनविरोधी भाजपा सरकार बेतहाशा महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम है। प्रधानमंत्री को चाहिये जनता को राहत पहुंचाने के लिये समय रहते ठोस कदम उठायें। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रशान्त चौधरी, पवन अग्रहरि, मनीष श्रीवास्तव, संदीप यादव, दीपांशु गौतम, अजय चौधरी सहित तमाम छात्र मौजूद रहे। छात्रों ने कहा कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर 3 चरणों में विरोध दर्ज कराया जायेगा।