Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

केंद्र सरकार के तीन कृषि काले कानून के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी का किसान सम्मेलन


बलौदा बाजार-केन्द्र सरकार के तीन कृषि काले कानून के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार एवं शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार के संयुक्त तत्वधान में वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें जिले के सैकड़ों किसान मजदूर और महिलाये शामिल हुई।
वर्चुअल किसान सम्मेलन को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी ,पी एल पुनिया,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश के मंत्रियों ने संबोधित किया। लगभग तीन घँटे तक चली वर्चुअल किसान मजदूर बचाओ सम्मेलन में किसानों महिलाओं सहित कार्यकर्ताओ ने नेताओं के सम्बोधन सुने। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने सदन में बिना चर्चा के तीन कानून पारीत किये हैं जो किसान मजदूर विरोधी हैं, जिसके विरोध में पूरे देश भर में आंदोलन किया जा रहा है।इस काले कानून के विरोध में देश के किसान अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। मोदी सरकार के इस किसान विरोधी कानून में कृषि मंडी और समितियां समाप्त हो जाएंगी।किसानों को उपज का समर्थन मूल्य नही मिलेगा। मोदी सरकार एक देश एक बाजार की बात कह रही है तो मैं मोदी सरकार से कहना चाहता हूं कि देश के सभी किसानों को एक बात का आश्वासन दे दे कि देश के प्रत्येक किसान को समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू करा दे,उसके नीचे कहीं भी खरीदी न की जाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है,और हमारे प्रदेश के किसानों के हक के लिए हम हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। हमने अपने किसानों को जो कहा है वो पूरा कर रहे हैं। हमने गोबर खरीदी की प्रक्रिया भी चालू कर दी है। मोदी सरकार रोजमर्रा की वस्तुओं को सरकार के नियंत्रण से बाहर करना चाहती है, जिससे दैनिक जरूरतों के सामान के दाम बढ़ेंगे, जिसका असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। सम्मेलन को नेताओ और मंत्रियों ने भी संबोधित किया। बलौदाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि वर्चुअल किसान सम्मेलन में किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,और केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल से आक्रोशित हैं। खेती किसानी को भी उद्योगपतियों के हाथों बेचने और कारपोरेट के हाथों खेती को बेचने का विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है। जिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किसान सम्मेलन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक जनक राम वर्मा पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यदु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय रूपेश सिंह ठाकुर, तुलसी वर्मा रामखिलावन शर्मा, विक्रम गिरी, दीपक साहू जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला पूर्व नपा अध्यक्ष विक्रम पटेल पूर्व नपा उपाध्यक्ष गंभीर सिंह ठाकुर सेवादल अध्यक्ष संतोष यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरी भृगु जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा घृतलहरे, पार्षदगण गोल्डी मरैया कमल टंडन क्रांति दिगंबर साहू एल्डरमैनगण मनोज प्रजापति सलमान शेख अंबु पंजवानी सुखदेव साहू राकेश वैष्णव छबि श्याम दुबे गोपी साहू प्रभाकर मिश्रा राजा तिवारी सुभाष राव अविनाश मिश्रा उमेश जैन मनीष चंद्राकर पिंटू वर्मा राजू खान जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप साहू ऋषि साहू वावन कुमार टिकरिया संजीव सिंह गणेश शंकर साहू लखेश साहू शाश्वत यादव सूरज सोनी मयंक पंजवानी कमल ठाकुर विक्की ठाकुर शकुंतला बंजारे अयाज अहमद फारुकी सुरेंद्र ठाकुर प्रमोद गुरूपंच मोहनलाल साहू दीनदयाल साहू सुनील पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।