Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

डीएम एवं एसपी ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती।  स्कूल चलों अभियान का मुख्य कार्यक्रम सदर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा में आयोजित किया गया। यहॉ पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलों रैली का शुभारम्भ किया। वे स्वयं रैली के साथ श्रीभदेश्वर नाथ मंदिर मार्ग पर गयी। उनके साथ में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, बीएसए जगदीश शुक्ला, एबीएसए इन्द्रजीत ओझा, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह एवं श्रीमती सत्या पाण्डेय तथा डारीडीहा तकिया, डिलिया, भैंसहिया, भदेश्वरनाथ, भूअर सराय तथा सोनूपार विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाए तथा छात्र-छात्राए रैली में गये।
जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने नामांकन मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा नवागत बच्चों का नामांकन कराया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक स्कूल चलों अभियान संचालित करके सभी बच्चों का नामांकन कराया जायेंगा।
कार्यक्रम स्थल पर श्रावस्ती में आयोजित स्कूल चलो अभियान का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत गीत, दहेज गीत तथा लघु नाटिका प्रस्तुत किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि 1185 ग्रामसभाओं के 2070 विद्यालयों में नामांकन हेतु अभियान शुरू किया गया है। इसमें सभी ग्राम प्रधान, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग लिया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा में लगभग 700 छात्र-छात्राओं की संख्या देखते हुए एक अतिरिक्त सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेंगा। उन्होने शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील किया कि कान्वेण्ट स्कूलों के तर्ज पर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा प्रदान करें। छात्र-छात्राओं को समुचित डेªस में रखें तथा विद्यालय में अनुशासन कायम करें।
रैली आयोजन करने में प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा. सर्वेष्ठ मिश्रा, एसआरजी आशीष श्रीवास्तव तथा अंगद पाण्डेय, समन्वयक सुनील त्रिपाठी तथा अमित मिश्रा, अध्यापक-अध्यापिका राकेश पाण्डेय, उमाशंकर, फैजान अहमद, सुमन रानी, वंदना पाण्डेय, रवि श्रीवास्तव, माधुरी त्रिपाठी, अरूण कुमार, लक्ष्मण गुप्ता, अमित शुक्ला, राजेश गिरि, शशिदर्शन त्रिपाठी, शिवशंकर, हरिओम  ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्र ने किया। कोतवाल राधेश्याम राय अपने हमराहियों के साथ सुरक्षा एंव ट्रैफिक नियंत्रण में सक्रिय रहें।