Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जयन्ती पर याद किये गये सम्राट अशोक, एकजुटता पर जोर

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । रविवार को सम्राट अशोक जयन्ती अवसर पर मौर्य कल्याण समिति द्वारा खीरीघाट मिश्रौलिया स्थित चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य सभाकक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता डा. अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है। इस वंश में अनेक सम्राट, संत व समाज सुधारक पैदा हुए, जिन्होंने देश व विदेश में मानवता का संदेश दिया। कहा कि जो समाज अपने इतिहास को भूल जाता है, वो विकास की दौड़ में पिछड़ जाता है। कहा कि आज कुशवाहा समाज दिशाहीन होकर अपने अतीत को भूल गया है और ये हमारे पिछड़ने का प्रमुख कारण है। हम अपने इतिहास को समझे। उन्होने अशोक जयन्ती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग किया।
विशिष्ट अतिथि डा. गोपाल जी कुशवाहा ने कहा कि हमारे देश की पहचान अशोक स्तंभ से है और ये हमारा राष्ट्रीय चिह्न भी है। कहा कि दुनिया का प्रथम विश्वविद्यालय सम्राट अशोक ने पाटलिपुत्र पटना में बनवाया, जिसमें पढ़ने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग आते थे। तथागत गौतम बुद्ध के संदेश को पूरे विश्व में फैलाया। विदेशों में प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि हम बुद्ध की धरती भारत से हैं। सम्राट अशोक ने विशाल साम्राज्य की स्थापना करके भारत को विश्व गुरु बनाकर अखंड भारत का निर्माण किया। कहा कि उनके शासन काल में जाति-पांति नहीं था। घरों में ताले नहीं लगते थे। कहा कि अशोक चक्र संदेश देता है कि सत्य, न्याय के लिए हमेशा हमारा लहू बहेगा, परन्तु कदम नहीं रुकेंगे।
गोष्ठी को डा. धमेन्द्र सिंह, डा. अरविन्द कुमार मौर्य, राम कुबेर मौर्य, सुनील मौर्य, राजेश कुमार मौर्य, एडवोकेट अविनाश मौर्य, सत्य प्रकाश मौर्य आदि ने सम्बोधित करते हुये सम्राट अशोक और मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज के स्थितियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक, शैक्षणिक स्तर पर हमें जागरूकता बढानी होगी। इस अवसर पर अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिलदेव मौर्य, जगन्नाथ मौर्य, राम कृष्ण मौर्य, हरिश्चन्द्र मौर्य, माखनलाल, संजय मौर्य, शिवाज्ञा मौर्य, शैलेन्द्र मौर्य के साथ ही बड़ी संख्या में सभी वर्गो के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरम्भ  सम्राट अशोक के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।