Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

 अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशसन का चुनाव, प्रमेन्द्र अध्यक्ष, वैभव महासचिव बने

कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती । रविवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशसन कार्यकारिणी के  पदाधिकारियांें का चुनाव प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय की देख रेख में गिदही पावर हाउस के निकट स्थित एक मेडिकल सेन्टर पर सम्पन्न हुआ। सर्व सम्मति से प्रमेन्द्र कुमार जिला अध्यक्ष, कृष्ण मोहन यादव जिला उपाध्यक्ष, वैभव श्रीवास्तव महासचिव, फारूक अब्दुल्ला, सिद्धार्थ सिंह सचिव, सलाहुद्दीन वरिष्ठ सलाहकार, अजय चौधरी कोषाध्यक्ष और धर्मनाथ, सलीम मीडिया प्रभारी चुने गये।
पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुये प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय ने कहा कि एसोसिएशन फार्मासिस्टों के हितों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगा, पूरा प्रयास होगा कि नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लायी जाय और फार्मासिस्टों के रिक्त पद भरे जांय। उन्होने अधिकार हासिल करने के लिये एकजुटता बनाये रखने पर जोर दिया। कहा कि बिना लाइसेंस और फार्मासिट के चलने वाले मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई के लिये शीघ्र प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राम औतार, अनूप चौरसिया, प्रभूनाथ, सलमान, अमन गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय आदि एसोसिएशन सदस्य एवं फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।