कोई निर्णय ना होने तक उद्यमी अदा नहीं करेंगे जिला पंचायत को टैक्स: मंडलायुक्त
मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने दिया निर्देश
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने निर्देश दिया है कि औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक कांप्लेक्स में जल निकासी की स्थाई व्यवस्था के लिए स्टीमेट जिलाधिकारी के माध्यम से पुनः शासन को भेजा जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि औद्योगिक क्षेत्र में डबल टैक्स वसूली नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्लास्टिक कांप्लेक्स का मेंटेनेंस करने वाली संस्था यू.पी. सीडा औद्योगिक इकाइयों से टैक्स प्राप्त करती है। अब जिला पंचायत बस्ती ने टैक्स लेने के लिए उद्यमियों को नोटिस भेजा है।
मंडलायुक्त ने यू.पी. सीडा के प्रबंधक को निर्देश दिया है कि इस संबंध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को पत्र भिजवाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई निर्णय ना होने तक उद्यमी टैक्स जिला पंचायत को अदा नहीं करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया है कि शासन के 100 दिन एजेंडा के तहत बृहद लोन मेला आयोजन की तैयारी करें तथा अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को ऋण दिलाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में मंडल में शतप्रतिशत ऋण वितरण किए जाने पर संतोष व्यक्त किया तथा अच्छा कार्य किए हुए बैंक शाखाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का निर्देश दिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित ऋण योजनाओं की समीक्षा किया। बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग लालजीत सिंह ने बताया कि सिद्धार्थनगर में नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा माल वाहनों से टैक्स वसूली बंद हो गई है। बस्ती में प्लास्टिक कांप्लेक्स में मानिक बेकर्स द्वारा नेचुरल गैस का कनेक्शन लेकर उपयोग करना प्रारंभ कर दिया गया है। इनके प्रबंधक हेमंत सावलानी ने बताया कि इस गैस के द्वारा प्रदूषण बिल्कुल नहीं होता है तथा खर्च भी कम आ रहा है।
यूपी सीडा के प्रबंधक सत्यवान मिश्र ने बताया कि सभी उद्यमियों के साथ बैठक करके नेचुरल गैस उपयोग करने का अनुरोध किया गया है। बैठक में चेंबर ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव हरीश चंद्र शुक्ल, आर.एम. एस.सी. पाण्डेय, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्र, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, अधिशासी अभियन्ता सरयू नगर खण्ड-4 के राकेश कुमार गौतम, सहायक अभियन्ता अजय कुमार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके सिंह, उद्यमी तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।