Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

वृक्षारोपण कराने के साथ ही पौधो का संरक्षण कराना भी सभी विभागीय अधिकारियों का दायित्व- डीएम

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: कलेक्टेªट सभाकक्ष मंे आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण कराने के साथ ही पौधो का संरक्षण कराना भी सभी विभागीय अधिकारियों का महत्वपूर्ण दायित्व है। इस कार्य को बड़ी सतर्कता व जिम्मेदारी से कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि जनपद में वर्तमान सत्र हेतु कुल 36 लाख 72 हजार 950 पौधा रोपित किया जायेंगा। उक्त के संबंध में विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है। सभी विभागीय अधिकारीगण अपने लक्ष्य को ससमय पूरा कराये। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन कुमार शाक्य ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर विभागीय अधिकारीगण लक्ष्य के सापेक्ष भूमि का चिन्हॉकन अवश्य करा लें तथा स्थल चयन की सूचना मुझे भी उपलब्ध करावें।
बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, सहायक निदेशक रेशम नितेश सिंह, डीएसटीओ मो0 सादुल्लाह, डीआईओएस डी.एस. यादव, ईओ अखिलेश त्रिपाठी, एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे, उद्यान निरीक्षक रामविनोद मौर्य सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।