सेवानिवृत्त कमिश्नर डा. रामसुन्दर के निधन पर शोक
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती । बस्ती शहर के ओरीजोत में जन्में सेवानिवृत्त कमिश्नर 82 वर्षीय डा. रामसुन्दर श्रीवास्तव का भोपाल में गत 26 अप्रैल मंगलवार की रात्रि में निधन हो गया। उनके निधन से जनपद के साहित्यकारों, प्रबुद्ध वर्ग में शोक की लहर है। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा कलेक्टेªट में वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा के संयोजन में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा सक्सेरिया और खैर इण्टर कालेज से हुई। वे अत्यन्त मेधावी थे और मध्य प्रदेश कैडर में कमिश्नर पद से सेवा निवृत्त हुये। बस्ती सदा उनकी यादों में रहा। उन्होने अपने शरीर को एम्स भोपाल को दान कर दिया जिससे नयी पीढी चिकित्सा के रूप में अध्ययन कर सके।
वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि डा. रामसुन्दर श्रीवास्तव उनके परिवार से जुड़े रहे और जब भी बात होती तो बस्ती की चर्चा जरूर करते। उन्होने बस्ती पर केन्द्रित एक सचित्र पुस्तक भी लिखा।
डा. रामसुन्दर श्रीवास्तव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पं. चन्द्रबली मिश्र, राजेन्द्र कुमार बरनवाल, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ विनय कुमार श्रीवास्तव, दीपक प्रसाद, दीनानाथ यादव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, वी.के. श्रीवास्तव, पेशकार मिश्र, कृष्णचन्द्र पाण्डेय, गणेश प्रसाद आदि शामिल रहे।