Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती पुलिस एवं एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्यवाही मे अपहृत बालक सकुशल बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: जिले के रूधौली कस्बे से अपहृत किये गये कपडा व्यवसाई के 12 वर्षीय बालक को एसटीएफ एवं बस्ती पुलिस टीम ने सहजनवां से सकुशल बरामद कर आरोपी दो सगे भाईयों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार बच्चे को सहजनवां मे एक घर मे कई दिनों से बन्धक बनाकर रखा गया था। आरोपी बच्चे के पिता से 50 लाख की फिरौती वसूलने के फिराक मे थे। लेकिन बस्ती पुलिस एवं एसटीएफ टीम ने आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस ने अरोपियों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा315 बोर, 2 अदद खोखा व 02 अदद ज़िंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोटरसाइकिल HF-Deluxe (अपहरण में प्रयुक्त), 01 अदद मारुतिEECO वैन, 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किया है। दबोचे गये आरोपी आदित्य सिंह, सूरज सिंह पुत्र कृपानंद सिंह निवासी ग्राम पाली थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को 29/30.04.2022 को समय करीब 22:00 बजे बखिरा मोड़ रुधौली बाज़ार से गिरफ्तार किया गयादोनों आरोपी सगे भाई बताये जाते हैं।

घटना का संछिप्त विवरण-

23.04.2022 को थाना रुधौली क्षेत्रान्तर्गत अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 गंगाराम गुप्ता निवासी नगर पंचायत रुधौली वार्ड नंबर 12 थाना रुधौली जनपद बस्ती द्वारा थाना रुधौली पर लिखित प्रार्थना-पत्र दिया कि 23.04.2022 को समय करीब 16:30 बजे मेरा पुत्र अखंड कुमार कसौधन उर्फ़ अनुज उम्र करीब 12 वर्ष जोकि कक्षा 7 में पढ़ता है, घर से सब्जी लेने हेतु बाज़ार बैंक गली के पास गया था जहां से करीब आधा घंटा बाद वापस नहीं आया तब हम सभी उसे खोजते हुए सब्जी की दुकान पर गए तो सब्जी वाले ने बताया कि वह सब्जी लेने आया था और सब्जी लेकर सब्जी का झोला दूकान पर रखकर कहा की बाद में आकर ले लूंगा | इसी दौरान करीब 17:34 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9838769113 पर मोबाइल नंबर 8076217730 से फोन आया कि आपका बच्चा अनुज किडनैप हो गया है अगर बच्चे को बचाना है तो रुपये 50 लाख की व्यवस्था करो मै दुबारा फोन करूंगा |

जिसके आधार पर थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 123/2022 धारा 363/ 364A IPC पंजीकृत कर गहनता पूर्वक जांच-पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए दिनांक-29/30.04.2022 को समय करीब 22:00 बजे 02 अभियुक्तों क्रमशः 1. आदित्य सिंह 2. सूरज सिंह को बखिरा मोड़ रुधौली बाज़ार से गिरफ्तार कर अपहृत बालक अखंड कुमार कसौधन उर्फ़ अनुज को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया |

 वारदात करने का तरीका-

अभियुक्तों द्वारा बात करने हेतु Crime Patrol देखकर दूसरों की जैसे फेरी वालों, चाय की दुकान वालों का फोन मांग कर अथवा छीनकर प्रयोग करते थे | अपने मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे | इसी क्रम में बेलहर कला थाना बेलहर कला अंतर्गत एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर अलग-अलग समय पर फोन फिरौती की मांग किया जा रहा था, जिसके सम्बन्ध में थाना बेलहर कला जनपद संतकबीर नगर पर अभियोग पंजीकृत है |

 पूछताछ का विवरण-

पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों भाई खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर से कपड़े खरीद कर कई दुकानों पर कपड़ा सप्लाई करते थे | हम दोनों भाई अशोक कुमार गुप्ता को भी कपड़ा सप्लाई करते थे आने-जाने के कारण अशोक कुमार गुप्ता का लड़का अखंड कुमार कसौधन हम दोनों से घुल-मिल गया था | हम दोनों भाइयों का सम्बन्ध अपने पिता से अच्छे सम्बन्ध नहीं थे और माता जी के गहने को गिरवी रखकर लोन लिए थे जिसके कारण आर्थिक रूप से परेशान होने व कर्जे को चुकाने के लिए अशोक कुमार गुप्ता के लड़के अखंड कुमार कसौधन के अपहरण करने की योजना एक महीने पहले से बनाए थे और 22.04.2022 को हम दोनों ने लड़के का अपहरण करने की कोशिश किए लेकिन असफल रहें | 23.04.2022 को अखंड को सब्जी खरीदते हुए देखने पर लड़के के पास गए और बोले की हमारी गाड़ी का टायर पंचर हो गया जिसे चलाकर बदलवा दो जिस पर वह हम लोगों के साथ गाडी पर बैठकर चला आया और उसका हम दोनों भाइयों ने अपहरण कर लिया था तथा अशोक कुमार गुप्ता के पास फोन करके पैसा मांग रहे थे|

 अपहरण कांड का सफल अनावरण करने वाली समस्त पुलिस टीम को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा  1,00,000/- के नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया |