समस्त सरकारी वाहनों की होगी प्रदूषण की जांच: डीएम
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती: जनपद के समस्त सरकारी वाहनों के प्रदूषण की जॉच करायी जायेंगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि सभी कार्यालय में संचालित शासकीय वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट (पी.यू.सी.) प्रमाण पत्र नजदीकी प्रदूषण जॉच केन्द्र से अनिवार्य रूप से प्राप्त करना अनिवार्य है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आपके कार्यालय के शासकीय वाहन के द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप उत्सर्जन किया जा रहा है।
उन्होने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा किसी भी वाहन के वायु प्रदूषण फैलाये जाने पर रू0 10000/का जुर्माना निर्धारित किया गया है। जनपद में संचालित प्रदूषण जॉच केन्द्र अपना सेवा संस्थान मो. नं.-9415210686, अशोक पाण्डेय पालूशन सेण्टर मो. नं.-9919404842, अवध जनकल्याण संस्थान मडवा नगर मो. नं.-7379631831, हंसराजी देवी शिक्षा संस्थान सेवा समिति मो. नं.-9919389680, कैलाशनाथ जन सेवा संस्थान मो. नं.-8009976527, एम/एस, जी.एन आटो मोबाइल्स बस्ती मो. नं.-9415163922, एम/एस श्रीनेत सर्वांगीण विकास एण्ड प्रशिक्षण जनसेवा संस्थान मो. नं.-9161952100 पर जाकर पी.यू.सी. प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
इसी प्रकार एस.ए.एस. हीरो मो. नं.-7081620075, सत्यप्रभा महिला सेवा संस्थान मो. नं.-8957647323, सीमा सिंह पॉलूशन सेण्टर मो. नं.-7800830461, श्रीजी सुनील मिश्रा सामाजिक सेवा संस्थान मो. नं.-9721264656, श्रीनेत सर्वांगीण विकास एण्ड प्रशिक्षण जनसेवा संस्थान मो. नं.-9161952100, सुशीला सेवा संस्थान मो. नं.-9415037976 तथा शुभम सर्वांगीण विकास सेंवा समिति मो. नं.-9415710817 से सम्पर्क कर पी.यू.सी. प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।