Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

संचार क्रान्ति, ग्राम स्वराज्य को राजीव जी ने किया था साकार- अंकुर वर्मा

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रान्ति के जनक राजीव गांधी को उनके 31 वीं पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने संकल्पो के साथ नमन् किया ।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में  आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये  कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि नियति ने एक सुयोग्य प्रधानमंत्री को देश से असमय छीन लिया, राजीव जी ने देश की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कहा कि उनके कार्यकाल में संचार क्रान्ति के साथ ही ग्राम स्वराज के संपनों को साकार करते हुये ग्राम प्रधानों के खाते में सीधे धन भेजने की व्यवस्था की गई। इसी का परिणाम है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ। ऐसे सुयोग्य प्रधानमंत्री ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में जो  आधारशिला रखी देश इसके लिये उन्हें सदैव याद रखेगा। उन्होने कांग्रेसजनो से आग्रह किया कि पार्टी की मजबूती के लिये आगे आयें।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी,  संदीप श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौधरी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, प्रवक्ता रफीक खां, मनोज त्रिपाठी, लालजीत पहलवान आदि राजीव गांधी को याद करते हुये कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने संचार और कम्प्यूटर क्रान्ति की दुनियां में कदम रखा। उन्होने इसरो को जो ऊंचाई दिया उसी का प्रतिफल है कि आज देश अंतरिक्ष विज्ञान में नित नई उचाईयां छू रहा है। आतंकियों ने उनकी हत्या भले कर दिया किन्तु उनके विचार सदैव प्रासंगिक बने रहेंगे। उन्होने कठिन समय में देश को दिशा दिया था। वक्ताओं ने कहा कि आज देश जिस प्रकार से मंहगाई, साम्प्रदायिक घृणा, नफरत का सामना कर रहा है, रूपया डालर के मुकाबले रसातल में चला गया है ऐसे में लोगों को समझना होगा कि कांग्रेस और पार्टी की नीतियां ही देश को सही दिशा देने में सक्षम है।
राजीव गांधी को पुण्य तिथि पर श्रद्धांसुमन अर्पित करने वालांें में मुख्य रूप से  अजय शुक्ल, गंगा मिश्र, अतीउल्ला सिद्दीकी, गुड्डू सोनकर, जगदीश निषाद, अरूण पाण्डेय, विजय श्रीवास्तव, विक्रम चौहान, फैज अहमद, रंजीत चौहान, सलाउद्दीन, लवकुश गुप्ता, अंकित कुमार, संजय कुमार  आदि शामिल रहे।