Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिले में नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना को लेकर बैठक

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: जिले में नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना की कवायद शुरू हो गयी है। अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में गोरखपुर से आये नागरिक सुरक्षा कोर के अधिकारियों के साथ प्रारम्भिक बैठक सम्पन्न हुयी। अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सामरिक एवं आपदा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बस्ती जिले में कोर की स्थापना में पूर्ण सहयोग किया जायेंगा।
उन्होने कहा कि सदर एवं हर्रैया तहसील मंे बाढ की आशंका रहती है। इसके अलावा समय-समय पर अग्निकाण्ड के कारण दैवीय आपदा आती है। ऐसी स्थिति में नागरिक सुरक्षा कोर प्रशासन को सहयोग प्रदान करके अपना योगदान कर सकता है। गोरखपुर में अपनी तैनाती के दौरान विभिन्न घटनाओं जैसे-बड़े त्योहारों, रेल दुर्घटनाओ, बाढ, अग्निकाण्ड के दौरान नागरिक सुरक्षा कोर की सेवाओं को याद करते हुए उन्होने कहा कि बस्ती जिले में भी ऐसे संगठन की आवश्यकता है। बैठक को उप जिलाधिकारी सदर सूरज कुमार यादव तथा डिप्टी कलेक्टर आनन्द श्रीनेत ने भी सम्बोधित किया।
बस्ती के प्रभारी उप नियंत्रक गोरखपुर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि युद्ध के दौरान नागरिक सुरक्षा कोर विश्व के 197 देशों में अपनी सेवाए देता है। अब इसको दैवीय आपदा, बड़े त्योहारों एवं कार्यक्रमों तथा अन्य अवसरों पर भी कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। बैठक को गोरखपुर से आये चीफ वार्डेन डा. संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डा. शरद श्रीवास्तव, सहायक उप नियंत्रक वेदप्रकाश ने भी सम्बोधित किया।
उन्होने बताया कि बस्ती जनपद के नगरीय क्षेत्र को कई प्रखण्डों में बाटकर उसमें डिविजनल वार्डेन, पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन एवं लगभग 1000 वालण्टियर्स की तैनाती की जायेंगी, ये सभी पद अवैतनीक होंगे। इनकी तैनाती 01 वर्ष के लिए होंगी परन्तु उनके कार्य एंव आचरण को देखते हुए नवीनीकरण किया जायेंगा। उत्कृष्ट सेवाए देने वालों का प्रमोशन भी किया जाता है। इस संगठन में सरकारी, गैर सरकारी कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले को अपने संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होंगा। इनकी सेवाए दैवीय आपदा यथा बाढ, अग्निकाण्ड के साथ-साथ बड़े त्योहारों में व्यवस्था बनाये रखने हेतु ली जायेंगी। यह संगठन हाउस होल्ड रजिस्टर तैयार करने का भी कार्य करेंगा। यह संगठन गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्य करता है।
बैठक में डीआईओएस डी.एस. यादव, गोरखपुर से आये डिविजनल वार्डेन राजेश चन्द्र चौधरी, पोस्ट वार्डेन डा. अमरनाथ जायसवाल, अखिलेश ओझा, विकास जालान तथा बस्ती से संभ्रान्त नागरिक कुलविन्दर सिंह मजहबी, अब्दुल सत्तार, राकेश पाल, दुर्गेश चन्द्रा, एम.पी. दूबे, विश्वनाथ पाण्डेय, बाबूराम यादव, अरूण, हरिभजन लाल श्रीवास्तव, राजेश सिंह, इन्द्रमणि पाण्डेय उपस्थित रहें।