Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

वेब मीडिया एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष बने सर्वेश श्रीवास्तव

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। वेब मीडिया एसोसियेशन की स्थापना का एक वर्ष पूरा होने पर मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर पदाधिकारियों की एक बैठक संयोजक अशोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें सांगठनिक विस्तार, सदस्यता, पत्रकारों की कार्यशाला, जिला कार्यकारिणी के गठन आदि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुये 30 जून तक जिला कार्यकारिणी का गठन करने को कहा गया।

अशोक श्रीवास्तव ने कहा अपवादों को छोड़ दिया जाये तो देश दुनिया के अखबार वेब पर आ चुके हैं। वेब मीडिया ने समाचार माध्यमों का दायरा बहुत बड़ा कर दिया है। वर्षों से छपने वाले अखबार जिन्हे मुश्किल से उसी शहर के लोग जानते थे जहां से उसका प्रकाशन होता था, उसे वेब मीडिया ने राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिया है। उन्होने यह भी कहा वेब मीडिया सक्रियता का दूसरा नाम है। जो सक्रिय नही है वह इस क्षेत्र में अपना नाम बड़ा नही कर सकता। संस्थापक सदस्य राजन चौधरी एवं राजकुमार पाण्डेय ने कहा संगठन का उत्तर प्रदेश के अन्य जिला में विस्तार हो और समय समय पर कार्यक्रमों के आयोजन होते रहें।

एसपी श्रीवास्तव ने कहा वेब मीडिया में पहचान बनाने के लिये समर्पित होना होगा। जिलाध्यक्ष मनोनीत किये गये सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा पत्रकार सही दिशा में काम करें, पत्रकारों को कीड़ा मकोड़ा समझाने वालों को समय आने पर माकूल जवाब दिया जायेगा। सर्वसम्मति से तय किया गया कि 01 से 07 जुलाई के बीच नई जिला कार्यकारिणी को पदा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। बैठक में राजेश कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, राहुल शुक्ला, अनूप बरनवाल आदि की मौजूदगी रही।