दिव्यांग शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार मामले में बीएसए कार्यालय पर गरजे शिक्षक
ज्ञापन देकर किया न्याय की मांग
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती । नायब तहसीलदार हर्रैया निखिलेश चौधरी व सिपाही मयंक द्वारा दिव्यांग शिक्षक सत्येन्द्र कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने व थप्पड़ मारने के मामले को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को विशाल धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार के.के. मिश्र को सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि जहां गुरु पूर्णिमा के दिन पूरे देश में गुरुओं का सम्मान हो रहा था वहीं दूसरी तरफ हर्रैया के नायब तहसीलदार व सिपाही के द्वारा दिव्यांग शिक्षक को बर्बरता पूर्वक मारने व बेज्जत करने का काम किया जा रहा था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बुधवार को दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इसलिए मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा। अगर शासन प्रशासन के द्वारा नायब तहसीलदार व सिपाही के खिलाफ एक सप्ताह में प्राथमिकी दर्ज करके अनुशासनात्मक कार्यवाही नही की जाती है तो हम शिक्षक और बड़े पैमाने पर आन्दोलन के साथ ही प्रदेश व्यापी आन्दोलन चलाने को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान दो प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें नायब तहसीलदार और सिपाही के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनके निलम्बन के कार्यवाही की मांग किया गया। निर्णय लिया गया कि जब तक नायब तहसीलदार और सिपाही के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की जाती तब तक शिक्षक प्रशासनिक अधिकारियों का बहिष्कार करेेंगे और अपने विद्यालय में उन्हें घुसने नहीं देंगे। 21 जुलाई को जनपद संगठन की बैठक कर आन्दोलन की रणनीति तय की जायेगी। इसके पूर्व संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी सभी विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षकों को अवगत कराकर अगले आन्दोलन के लिये तैयार करेंगे। संचालन जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने किया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने दी हैै।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला मन्त्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश मिश्र, शैल शुक्ल, राजकुमार सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल, सन्तोष कुमार शुक्ल, दिवाकर सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, चन्द्रभान चौरसिया, रीता शुक्ला, इन्द्रसेन मिश्र, अखिलानंद यादव, शशिकान्त धर द्विवेदी, विनोद यादव, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, स्कन्द मिश्र, प्रमोद ओझा, त्रिलोकी नाथ, राज नारायण तिवारी, नरेन्द्र द्विवेदी, राहुल उपाध्याय, मारूफ खान, विजय वर्मा,सन्तोष यादव, विष्णु शुक्ल, रवीन्द्रनाथ, गंगा प्रसाद,कैलाश नाथ, योगेश्वर शुक्ल,सचिन शुक्ल, आनंद सिंह, राजेश चौधरी, योगेन्द्र शुक्ल, पंच बहादुर, कृष्ण कुमार, विनय कुमार, मुक्ति नाथ, फैजान अहमद, रेखा चौधरी, मनीष मिश्र, राघवेन्द्र पाण्डेय, कन्हैयालाल भारती, ओम प्रकाश पाण्डेय, पप्पू सक्सेना, राजेश कुमार, उत्तम मिश्र, शिवा शुक्ल, रुचि चौधरी, सुनील पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय, राजेश पाठक, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी व संविदा कर्मचारी शामिल रहे।