कहानी सुनाओ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता शिक्षकोें को बीएसए ने सम्मानित कर बढाया हौसला
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती । एससीईआरटी द्वारा आयोजित कहानी सुनाओ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता जनपद के दो शिक्षकों हरिकेश प्रजापति और सुरभि ओझा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति ने गुरूवार को कार्यालय में सम्मानित कर उनका हौसला बढाया। हरिकेश प्रजापति बनकटी विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कथरूआ और सुरभि ओझा पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरापुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। दोनों शिक्षकों को निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने लखनऊ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों शिक्षकों के बस्ती पहुंचने पर बीएसए और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार यादव आदि ने सम्मानित किया।
बीएस डा. इन्द्रजीत प्रजापति ने दोनों शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि शिक्षा क्षेत्र में निरन्तर नव प्रयोग हो रहे हैं। अन्य शिक्षकों को भी इस दिशा में प्रेरणा लेकर आगे बढना चाहिये। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उमाकान्त शुक्ल, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, शिवशंकर यादव, सुरेश गौड़, मो. असलम, हरिश्चन्द्र शास्त्री, मक्खनलाल, अनिल पाठक, हृदय विकास पाण्डेय, राजेश गिरी, अखिलेश कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार प्रजापति के साथ ही अनेक पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।