राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत जनजागरूकता के लिए जिलाधिकारी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती : राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत जनजागरूकता के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टेªट परिसर से रवाना किया। इसमें शामिल आगनबाडी कार्यकत्री, सहायिका, तहसील होते हुए कटरा चौराहे तक गयी तथा उन्होने हाथ में ली हुयी तख्ती एंव नारों से बच्चों के पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह आज से 30 सितम्बर तक मनाया जायेंगा, जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आगनबाड़ी केन्द्रो पर आयोजित किए जायेंगे। उन्होने कहा कि इसका उद्देश्य महिला और उसका स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा-पोषण भी पढायी भी, लैगिंक संवेदनशीलता आधारित पेयजल, संरक्षण एंव प्रबंधन तथा जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों हेतु परम्परागत खाद्य समूह को प्रोत्साहन देना है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, सीडीपीओ दिलीप वर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी नागेन्द्र मणि, मुख्य सेविका अनुराधा पाण्डेय विद्या, नीतू सिंह, ब्लाक समन्वयक दीपक एंव अन्तिमा उपस्थित रहें।