Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सृजन के देवता है भगवान विश्वकर्मा- महेन्द्रनाथ यादव

सपा कार्यालय में पूजे गये भगवान विश्वकर्मा

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान  जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में विश्वकर्मा जयन्ती उल्लास पूर्वक मनाया गया। विधि विधान से पूजन, प्रसाद वितरण के बाद आयोजित गोष्ठी में महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हमें सतत अभ्यास, लगन और श्रम की प्रेरणा देते हैं। भगवान विश्वकर्मा सृजन के आदि देव माने जाते हैं जिन्होंने अपने महानतम कर्म से स्वर्णिम इतिहास रचा। विश्वकर्मा एक आदर्श एवं उच्चकोटि के शिल्पी ही नहीं वरन आदि अभियंता हैं।
कहा कि शास्त्रों के अनुसार ज्ञान का उपयोग करके भगवान विश्वकर्मा ने विष्णु भगवान के लिए सुदर्शन चक्र, शिवजी के लिए त्रिशूल, इंद्र के लिए विजय नामक रथ एवं पुष्पक विमानों का निर्माण किया। जिसे आधुनिक भाषा में क्रमशः प्रक्षेपास्त्र  तथा आकाशयान कहते हैं। कहा कि जो लोग निष्ठा से निर्माण क्षेत्र में परिश्रम करते हैं ऐसे अभियन्ता, श्रमिक भगवान विश्वकर्मा को विधि विधान से पूजते हैं।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के अध्यक्ष वैजनाथ शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा के सृजन पर विस्तार से प्रकाश डालने के साथ ही सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव को भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंट किया।
इस अवसर पर परमात्मा शर्मा, नन्द किशोर विश्वकर्मा, हरेश्याम  विश्वकर्मा,
अभिलाष शर्मा, के.के.  विश्वकर्मा, ब्रम्हानन्द विश्वकर्मा, राम सिंह यादव, ब्रम्हानन्द शर्मा, बलराम  विश्वकर्मा, राम प्रीत शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, भैयाराम शर्मा के साथ ही सपा उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी, समीर चौधरी, सिद्धेश सिन्हा, अरविन्द सोनकर, मो. सलीम, राजेन्द्र चौधरी, रन बहादुंर यादव, अखिलेश यादव, मो. जावेद, मोईन अहमद के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।