प्राथमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन 14 को, बैठक में तैयारियों पर विमर्श
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव तथा दुर्गेश राव एवं राघवेन्द्र उपाध्याय के संयुक्त अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की बैठक संविलियन विद्यालय देवमी में किया गया । बैठक में सर्वप्रथम नवरात्र के पहले दिन बहन आशा त्रिपाठी संध्या त्रिपाठी रुकमणी वर्मा नीलम ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया। संगठन के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी एवं रामचंद्र शुक्ल द्वारा मां के मंत्र का उच्चारण करते हुए मां भगवती और सरस्वती की वंदना की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय सिंह यादव, राघवेंद्र उपाध्याय, दुर्गेश राव ने कहा कि 14 अक्टूबर को बीआरसी बनकटी के प्रांगण में त्रिवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव होना निश्चित है । इसकी सफलता के लिए शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों तथा अनुदेशकों से अनुरोध किया गया। अभय सिंह यादव ने कहा कि वृहद पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाकर शिक्षकों को सदस्य बनाया जाएगा तथा एकजुट होकर निसंकोच बिना किसी भेदभाव के 38 पदों पर संगठन के निर्देशानुसार निर्वाचन होना है किसी भी पद पर कोई भी शिक्षक शिक्षिका चुनाव लड़ सकता है । अभय सिंह यादव ने कहा कि जब से संगठन के दायित्व का निर्वहन करने के लिए दायित्व मिला है शिक्षकों के मान स्वाभिमान के लिए सदैव अगली पंक्ति में खड़ा होकर आपकी लड़ाई को लड़ा हूं सड़क से लेकर कार्यालय तक जहां-जहां भी आपके हित की आपके स्वाभिमान की लड़ाई आई है वहां कभी पीछे मुड़ने का कार्य नहीं किया हू ।