Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

22 सूत्रीय मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने शुरू किया 4 दिवसीय कार्य बहिष्कार

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती । मंगलवार को अखिल भारतीय अभिकर्ता संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर अभिकर्ता संघ अध्यक्ष राम विनय पाण्डेय के नेतृत्व में 22 सूत्रीय मांगों को लेकर एलआईसी बस्ती एवं सेटेलाइट शाखा हर्रैया कार्यालय पर 4 दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू हुआ। यह आन्दोलन 14 अक्टूबर तक चलेगा। बरसात के बीच नारेबाजी कर रहे अभिकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि यदि मांगे न मानी गई तो वे राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर संघर्ष की धार को तेज करने के लिये बाध्य हांेंगे।
22 सूत्रीय मांग पत्र में बीमाधारकों का बोनस बढाने, ऋण और अन्य वित्तीय लेन देन पर ब्याज दर कम किये जाने, प्रस्तुत दस्तावेजों के लिये पावती देने, पांच वर्ष से अधिक व्यपगत हो चुके पालिसियों को पुनरूद्धार की सुविधा देने, सिटीजन र्चार्टर को प्रमुखता से प्रदर्शित करने, शीघ्र कुशल सेवा देने, बीमा पालिसियों से जीएसटी हटाये जाने, 20 लाख तक ग्रेज्युटी बढाने, अभिकर्ताओं के लिये समूह इलाज की व्यवस्था किये जाने, अंशदायी भविष्य निधि शुरू किये जाने, अंशदायी पेंशन योजना शुरू करने, टर्म इन्श्योरेन्स बढाने, समूह बीमा बढाये जाने, अभिकर्ता कल्याण कोष बनाये जाने, बीमा अभिकर्ताओं को पेशेवर के रूप में मान्यता देने आदि की मांग शामिल है।
एक दिवसीय अभिकर्ता विश्राम दिवस में हिस्सा लेने वालों में अभिकर्ता संघ के मुख्य संरक्षक डा. जितेन्द्रनाथ मिश्र, शिव कुमार शुक्ल, एस.के. सिंह, प्रदीप शुक्ल,  राम चन्द्र शुक्ल, फखरूद्दीन, महेन्द्रनाथ त्रिपाठी, रमेश चन्द्र पाण्डेय, विजय चौधरी, राम आशीष ओझा, प्रकाश चौधरी, के.के. उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद मिश्र, राम बिहारी  उपाध्याय, जोखन प्रसाद मौर्य, मदन मोहन मिश्र, सतीश मिश्र,  मीडिया प्रभारी विमल मिश्र, प्रमोद मिश्र, रामकुमार सिंह, जईम सिद्दीकी, वृजमोहन गुप्ता पर सेटेलाइट शाखा हर्रैया पर भोलानाथ ओझा, सुभाष वर्मा, जे0के0 लाल, जटाशंकर सिंह, हरि प्रकाश मिश्र, राजेन्द्र सिंह, सीताराम गुप्ता, अयाज अहमद, वृजमोहन गुप्ता के साथ ही अनेक अभिकर्ता शामिल रहे।