Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

ब्लॉक के बाद जिला व मण्डल स्तर पर होगा खेल का आयोजन-सीडीओ
दौड़ बालिका वर्ग में महिमा व बालक वर्ग में शुभम रहे अव्वल

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। शुक्रवार को बीआरसी हर्रैया के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश प्रजापति व विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ इन्द्रजीत प्रजापति के साथ कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा , घनश्याम सिंह, कुलदीप सिंह, भीमसेन सिंह,आशीष श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। अतिथियों का स्वागत एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, सन्दीप सिंह, उमेश सिंह तथा शिक्षक नेता चन्द्रिका सिंह, सन्तोष शुक्ल,रामसागर वर्मा,बाबूलाल ओझा,राजकुमार तिवारी, सत्यराम वर्मा, विवेक कान्त पाण्डेय, राम प्यारे ,अनिल कुमार सहित ब्लॉक के तमाम शिक्षकों ने माल्यार्पण करके स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अधिक खेल का अवसर प्रदान किया जाए इसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर की रैली के बाद जिला व मंडल स्तर की रैली आयोजित की जायेगी।
खेल प्रतियोगिता दौड़ में प्राथमिक 50 मीटर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय उमरिया के यश प्रताप बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय शम्भूपूर की महिमा 100 मीटर बालक वर्ग में हर्रैया घाट के मोहित और बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय शम्भूपूर की महिमा अव्वल रहीं। इसी तरह जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बड़ेरिया कुंवर के शुभम बसलिक वर्ग में बेलभरिया की विनीता 200 मीटर बालक वर्ग में शुभम व बालिका वर्ग में डुहवा मिश्र की मयूरी अव्वल रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में खेल अनुदेशक पवन मिश्र, दीपक सिंह,उत्तम वर्मा,जीतेन्द्र, राजकुमार, सीमा सिंह व कार्यालय के राकेश श्रीवास्तव, सुनील, ऋषि, राजेश, दिवाकर व संजय ने सहयोग किया।
इस दौरान सर्वदेव सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, चिन्मय रॉय, आनंद सिंह, अखिलेश सिंह, देवेंद्र शुक्ल,ओम प्रकाश, विद्या सागर वर्मा, अविनाश सिंह, मानिकराम वर्मा, अमरचन्द, काशीराम, हरी सिंह, राजकुमार, अवनीश,मनीष पाण्डेय, प्रमोद ओझा, प्रशांत सिंह, अर्जुन, राजीव शुक्ल, राजेन्द्र,विजय प्रकाश, अजीत, अभिषेक, बृजेश, महेश, रामतौल शर्मा, हरी जी, मनोज, राजीव शरण, सर्वेश, विजय, विवेक,कपिलदेव, रामजी, जीतेन्द्र, सतीश, शोभाराम,राम रक्षा, महेन्द्र, राम नरेन्द्र, इन्द्रा सिंह, नीलम सिंह, मीरा चौधरी, भारती शुक्ला, निरुपमा तिवारी, मंजरी, मधु, एकता, प्रियंका, आकांक्षा, निधि, सोनिया, पम्मी, ममता, रीमा, जया, शिवांगी, पूजा, स्वर्णिमा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर उपस्थित रहे।