Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

प्रांत में 4 लाख एवं बस्ती जनपद में 30 हजार हिंदुओं को बनाएगा हिंदू हित चिंतक-नागेन्द्र

 6 नवम्बर से शुरू होकर 21 नवम्बर तक चलेगा महाअभियान

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। गोरक्ष प्रांत के अंतर्गत बस्ती जनपद में आज 6 नवम्बर से 21 नवम्बर तक विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान का प्रारम्भ नगर पालिका क्षेत्र के आवास विकास कालोनी से हुआ।
इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री नागेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू जनमानस की हित की सुरक्षा के लिए लगातार अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से समय-समय पर तत्पर रहता है। विश्व हिंदू परिषद हित चिंतक अभियान के माध्यम से समाज के प्रत्येक हिदू परिवारों में जाकर उन्हें अपने से जोड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि पूरे भारत में लगभग डेढ़ करोड़ हिंदुओं को इस अभियान के माध्यम से हित चितक बनाया जायेगा।
इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि आज से प्रारंभ होकर 21 नवम्बर 2022 तक चलने वाले इस पखवाड़े में विश्व हिंदू परिषद देश में लगभग डेढ़ लाख गांव तक पहुंचकर लगभग डेढ़ करोड़ हिंदुओं को जोड़ेगा। समाज के हर वर्ग को विश्व हिंदू परिषद जोड़ने का कार्य करेगा। जनपद बस्ती में 30000 हिंत चिंतक बनाने का लक्ष्य है। इस अभियान में बस्ती जनपद के शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के साथ-साथ प्रखंडों के प्रत्येक ग्राम समितियों तक पहुंचने का लक्ष्य स्थापित किया गया है। अभियान में विशेष वर्ग के लोगों को जोड़ने हेतु विशेष सम्पर्क भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि हित चिंतक अभियान का उद्देश्य देश के विभिन्न आयामों के कार्यों का विस्तार करना है। सेवा कार्यों से अधिकाधिक वंचित समाज को जोड़ना, नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गोवंश की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण एवं मठ मंदिरों की सुरक्षा के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करना  इस हिंदू चिंतक अभियान का लक्ष्य हैं। विश्व हिंदू परिषद मतान्तर और लव जेहाद रोकने और घर वापसी के लिए कटिबद्ध है।
आज के हित चिंतक अभियान की शुरूआत आवास विकास स्थित टीवी टावर पार्क से हुआ। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुमित पाण्डेय , कोषाध्यक्ष संजय अग्रहरी , जिला मंत्री बघेल पाल , जिला सह मंत्री महेन्द्र शंकर , नगर अध्यक्ष कविश अबरोल जी, उपाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय जी, नगर मंत्री अगम सिंह जी, नगर सह मंत्री बृजेश श्रीवास्तव के साथ ही आवास विकास के अभियान प्रमुख वीरेन्द्र गुप्ता, धर्मराज , सर्वेश, अभय , श्रीराम , आनन्द , अजय श्रीवास्तव , बागीश , मनमोहन काजू श्रीवास्तव , अनिल गौतम, सुभाष शुक्ला , चन्द्रशेखर शुक्ला , दिनेश श्रीवास्तव , नीरज सिंह , राजीव श्रीवास्तव , अटल गौड़ सहित बड़ी संख्या में हिंदू जनमानस की उपस्थिति रही।