ऑनलॉइन लॉटरी के नाम पर करोडों की ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर गिरफ्तार
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती: साइबर क्राइम थाना बस्ती द्वारा साइबर अपराधियों द्वारा 25 लाख लॉटरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को कर जेल रवाना किया गया।
आवेदक सैयद अशरफ मदनी, निवासी विशुनपुरवा, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती द्वारा साइबर क्राइम थाना बस्ती पर प्रार्थनापत्र देकर सूचित कराया गया कि उनके साथ साइबर अपराधियों द्वारा 25 लाख लॉटरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी है, जिस पर साइबर क्राइम थाना बस्ती पर मु0अ0सं0 07/2022 धारा 419, 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त के अनुक्रम मे मुकदमे मे साक्ष्य संकलन व संलिप्त अभिुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित/निर्देशित किया गया।
उक्त मुकदमे मे प्रयोग किये गये व्हाट्सएप, वीओआईपी नम्बरों तथा विभिन्न बैंको के खातों से सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण सम्बन्धित कम्पनी/बैंको से प्राप्त कर गहन विश्लेषण किया गया, जिससे अभियुक्तगण 1. आशिक अली पुत्र मो0 युनुस, निवासी ग्राम बखरौर पचपटिया ,थाना बरौली, जनपद गोपालगंज, बिहार, 2. तौसीफ आलम पुत्र मो0 आमिर हसन, निवासी ग्राम देवापुर, अकिल टोला, थाना मांझा ,जनपद गोपालगंज, बिहार का नाम प्रकाश मे आया जिनके द्वारा उक्त घटना मे संलिप्त होकर अपराध किया गया है।
इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विकास यादव साइबर क्राइम थाना बस्ती मय टीम लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी अनुक्रम मे दिनॉक 06.11.2022 को मोबाइल के लोकेशन व मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि उक्त दोनो अपराधी पटहेरवा जनपद कुशीनगर में किसी काम से आये है। मुखबिर की इस सूचना तथा मोबाइल सर्विलांस की मदद से पटहेरिया चैराहा थाना पटहेरवा कुशीनगर मे उपरोक्त दोनो अभिुक्तों को साइबर क्राइम थाना बस्ती की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक अदद वैगनार कार, 03 अदद मोबाइल फोन, 08 अदद फर्जी आधार कार्ड, 01 अदद फर्जी निर्वाचन कार्ड , 920 रूपया नकद व उनके मोबाइल के मोबाइल बैकिंग एप्स से 1,72,186/. रूपया फ्रीज कराया गया।