Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

नगर निकाय चुनाव में नगरपालिका सहित, सभी वार्डों और नगर पंचायतों में अपने प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस-प्रेमशंकर द्विवेदी

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनाव में नगरपालिका सहित, सभी वार्डों और नगर पंचायतों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसको लेकर लगातार मंथन जारी है। यह बातें पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहीं। उन्होने कहा पार्टी नेतृत्व को कुछ लोगों ने आवेदन भेजा है, कुछ और आवेदन आने हैं। जिन लोगों को पार्टी सिम्बल से चुनाव लड़ना वे शीघ्र अपना आवेदन पार्टी में जमा कर दें जिससे समय रहते प्रत्याशियों का चयन संभव हो।
श्री द्विवेदी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि नगर निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों, समस्याओं और व्यक्तित्व पर लड़े जाते हैं इसलिये पार्टी सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही मौका देगी। उन्होने कहा नगरपालिका व नगर पंचायतें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं। विकास कार्य ठप हैं, योजनाओं में लूट मची हुई है, साफ सफाई का बुरा हाल है, सड़कों में गड्ढे हो गये हैं, स्ट्रीट लाइटें नही जल रही हैं, नगरपालिका क्षेत्र में वाटर पाइप लाइन फटने से रोजाना हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है लेकिन इन समस्याओं को लेकर प्रशसान बिलकुल ही गंभीर नही है। ऐसे में कांग्रेस जनों को जनता को जागरूक कर नगर निकायों को मॉडल बनाने के लिये पूरे दमखम से चुनाव लड़ना होगा।