श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल द्वारा डेंगू के मरीजों का शत-प्रतिशत सफल इलाज
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल द्वारा डेंगू के मरीजों का शत-प्रतिशत सफल इलाज हो रहा है। आपको बताते चलें कि वर्तमान समय में जनपद सहित पूरे प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है और लोग सामान्य बुखार समझकर इसका इलाज झोलाछाप डॉक्टरों से करवा रहे हैं जिससे मरीज की तबीयत काफी बिगड़ जा रही है। श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ पी.पी मिश्रा द्वारा सैकड़ों डेंगू के मरीजों का सफल इलाज कर उनको जीवनदान दिया है।
इस संदर्भ में श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है जिससे उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है और शत-प्रतिशत डेंगू के मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सिद्धार्थनगर के रमेश व शेषराम, सोनहा बाजार के विनय कुमार पाण्डेय, महसो की यासमीन खातून सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी जिंदगीयों को बचाया है इन लोगों का प्लेटलेट्स काफी घट गया था लेकिन उपचार के बाद यह लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर गए। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा समय-समय पर अत्याधुनिक संसाधन आम लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।