Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर समाजवादियों ने किया रक्तदान

मरीजों में फल का वितरण
नेताजी मुलायम सिंह यादव हम सबके आदर्श- महेन्द्रनाथ यादव

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनके 83 वंे जन्म दिन पर मंगलवार को याद किया गया। यह पहला मौका था जब उनके बिना जन्म दिन मनाया गया। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी नेताओें ने उन्हें भावुक होकर याद किया। इसी क्रम में रक्तदान शिविर के साथ ही जिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरित कर मुलायम सिंह को याद किया गया।
सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि नेताजी जीवित होते तो आज 83 वर्ष के होते, हम लोगों ने अपना अभिभावक खो दिया किन्तु उनके बताये मार्ग पर चलना हम सबकी जिम्मेदारी है। यही उनके प्रति सच्ची सद्भावना होगी।
जयन्ती अवसर पर हुये कार्यक्रम में सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि नेताजी हम सबके आदर्श है और उनके पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी विचारधारा को मजबूती देना होगा। पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र, विधायक राजेन्द्र चौधरी, मो. सलीम, विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र चौधरी, अरविन्द सोनकर, राम सिंह यादव, भोला पाण्डेय, रामतीरथ यादव, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ सिद्धेश सिन्हा, रन बहादुर यादव, चन्द्रिका यादव, विवेक कुमार शुक्ल, मो. जावेद, अनमोल श्रीवास्तव, शिरोमणि पाल, जुवैदा खातून, कक्कू शुक्ल, डा. फूलदेव यादव, सुशील यादव, अरूण कुमार मिश्र आदि ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेताजी के बिना आज उन्हें याद करना कठिन है। वे सच्चे अर्थो में धरती पुत्र थे और युगों तक याद किये जायेंगे।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 83 वें जन्म दिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक महेन्द्रनाथ यादव, युनूस आलम, संजय चौधरी, युगुल किशोर चौधरी, अखिलेश यादव, गौरीशंकर यादव, गुड्डू चौधरी, रमाकान्त कसौधन, अंकित कुमार पाण्डेय, हृदयराम यादव, राकेश चौधरी, अवधेश यादव, राम भवन यादव, रामकृपाल यादव, राजू प्रसाद सोनी, रजनीश यादव, विकास यादव, रामवृक्ष यादव आदि ने योगदान दिया। जयन्ती पर बड़ी संख्या में सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह को नमन् किया।