डीएम ने दिया वाल्टरगंज चीनी मिल के कर्मचारियों का वेतन दिलाने का आश्वासन
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वाल्टरगंज चीनी मिल के कर्मचारियों का वेतन दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में कर्मचारियों से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि भुगतान का प्रकरण पिछले 5 वर्ष से लंबित चल रहा है, इस दौरान कर्मचारियों ने काफी धैर्य रखा है। उन्होंने अनुरोध किया कि आगे भी धैर्य का परिचय दें। भुगतान के प्रकरण को शासन में भी संदर्भित किया गया है। चीनी मिल प्रबंधकों से भी वार्ता हो रही है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि फर्म को बुलाकर इस चीनी मिल का मूल्यांकन कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सभी कर्मचारी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से अपनी समस्या बताने के लिए आए थे। इस अवसर पर एडीएम कमलेश चंद तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।