Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

डीएम के निर्देश पर रूधौली तहसील मे चला बृहद अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में सार्वजनिक भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान संचालित है। उक्त निर्देश के अनुपालन में तहसील रूधौली में उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गयी। उन्होने राजस्व ग्राम डड़वा तिवारी, तप्पा रूधौली, परगना मगहर, पश्चिम तहसील रूधौली में स्थित ग्राटा संख्या 140ख, रकबा 04 एयर, नवीनपरती, गाटा संख्या 141 रकबा 31 एयर नवीनपरती, गाटा संख्या 138 रकबा 95 एयर, खलिहान एवं गाटा संख्या 139 रकबा 135 एयर रास्ता की भूमि पर अवैध रूप से चाहरदीवारी, टीनसेट तथा नीव भरकर कब्जा किया गया था, जिसे ग्रामीणों एवं शिकायतकर्ता की उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमणमुक्त कराया।
उन्होने राजस्व ग्राम गिधार, तप्पा रूधौली, परगना मगहर पश्चिम, तहसील रूधौली में स्थित गाटा संख्या 137 रकबा 0.983 हे0, जो राजस्व अभिलेख में आकार पत्र 41 व 45 में चारागाह के रूप में अंकित है के 0.320 हे0 भाग पर छॉगुर पुत्र शंकर द्वारा विगत 20 वर्षो से अवैध अतिक्रमण कर कृषि कार्य किया जा रहा था तथा 0.663 हे0 भूमि पर जगदेव द्वारा अवैध अतिक्रमण कर यूकेलिप्टस के पेड़ लगाये गये थे। उक्त दोनों भूमिया, जिसका अनुमानित मूल्य रू0 लगभग 5,99,63,000 है, को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए नगरपंचायत रूधौली को सुपुर्द किया।
उन्होने राजस्व ग्राम बनगवा, तप्पा व तहसील रूधौली में स्थित गाटा संख्या 02 रकबा 1.74 हे0 जो राजस्व अभिलेख में चारागाह की भूमि अंकित है। उक्त भूमि पर ऊषा पत्नी रामराज के द्वारा पक्की नीव भरकर रामअवतार पुत्र रामराज के द्वारा पक्की नीव भरकर 0.0080 हे0 अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था तथा शेष भूमि शान्ति पत्नी सत्यराम द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। उक्त भूमि को राजस्व टीम के द्वारा पुलिस बल प्रयोग कर अतिक्रमणमुक्त कराया। अतिक्रमणमुक्त भूमि नगरपंचायत रूधौली को सुपुर्द कराया।
उन्होने राजस्व ग्राम कथकपुरवा, तप्पा बासखोर, तहसील रूधौली स्थित गाटा संख्या 750 रकबा 0.0360 हे0, जो राजस्व अभिलेख में खाल निकालने के स्थान में अंकित है। उक्त भूमि पर पक्की नीव डालकर बालू, मोरंग रखकर अवैध अतिक्रमण रखा गया था। उक्त भूमि को राजस्व टीम की सहायता से अतिक्रमणमुक्त करवाया, जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 70 लाख रूपये है।
इसी क्रम में राजस्व ग्राम हसनी, तप्पा बासखोर, परगना बस्ती पूरब, तहसील रूधौली में स्थित गाटा संख्या 695/0.0630 हे0 तथा गाटा संख्या 694/0.167 हे0 जो अभिलेख में नवीनपरती व खलिहान खाते में दर्ज है, की पैमाइस कराके चिन्हित कराया। इससे विविद हुआ कि गाटा संख्या 695/0.0630 हे0 नवीनपरती जो सार्वजनिक उपयोग की भूमि है। उक्त भूमि पर सेराज खान पुत्र हाजी गुलाम हुसैन के द्वारा अवैध रूप से स्थायी निमार्ण कर अतिक्रमित किया गया है एवं साथ ही साथ गाटा संख्या 694/0.0167 हे0 खलिहान, जो सार्वजनिक उपयोग की भूमि है, जिसका रकबा 0.070 हे0 मदरसे का शौचालय बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। उक्त दोनों अतिक्रमण किये गये सार्वजनिक सम्पत्ति का मूल्य रूप 7,31,5000 है। खलिहान का शेष भाग खाली है तथा सेराज खान पुत्र हाजी गुलाम हुसैन द्वारा पंचायत भवन का मार्ग भी बाधित कर अतिक्रमण किया गया है। इस सेराज खान पुत्र हाजी गुलाम हुसैन द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध थाना रूधौली में सुसंगत धारा में एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाया।
उन्होने राजस्व ग्राम सेखुईकला, तप्पा रूधौली, परगना मगहर पश्चिम, तहसील रूधौली में स्थित गाटा संख्या 222ख मि0 रकबा 0.0970 हे0 व गाटा संख्या 222क मि0 रकबा 0.180 हे0 का बैनामा मीना देवी द्वारा कूटरचित दस्तावेज (असंक्रमणीय भूमि की खतौनी को संक्रमणीय भूमि दिखाकर) के आधार पर क्रय किया गया था, जिसे न्यायालय उप जिलाधिकारी रूधौली द्वारा राजस्व संहिता की धारा 104/105 के तहत खारिज करते हुए उक्त दोनो ंगाटो को बंजर घोषित करते हुए श्रेणी 05ड़ मंे दर्ज कर आदेश पारित खतौनी में बंजर खाते की भूमि दर्ज करवाया।