Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

किसान गोष्ठी मे किसानों को दी गयी मशरूम के उत्पादन की जानकारी

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती। उद्यान विभाग गोष्ठी का कार्यक्रम हरैया विकासखंड के ग्राम पंचायत नागपुर न्याय पंचायत दिवाकर पुर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप निदेशक बस्ती मंडल पंकज कुमार शुक्ला ब्लू स्टार कंपनी ए o खान मशरूम विशेषज्ञऔर डॉ मनोज कुमार मशरूम विशेषज्ञ योजना प्रभारी भानु प्रताप त्रिपाठी खाद्य प्रसंस्करण से वर्मा उपस्थित रहे। उप निदेशक पंकज कुमार शुक्ला ने किसानों से अपील किया कि वे मशरूम की खेती कर अधिक से अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वे विभाग से सम्पर्क कर किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
ब्लू स्टार कंपनी से ए o खान के द्वारा किसानों को मशरूम की खेती की संक्षिप्त जानकारी दिया जिससे किसान अपनी आमदनी को कैसे बढ़ाएं और कैसे कार्य करें इस कार्यक्रम में हरैया ब्लाक के ब्लाक प्रभारी सुभाष चंद्र मिश्रा और परशुरामपुर के ब्लॉक प्रभारी आशीष कुमार और गांव के जय शंकर,फागू,पंचम, हरिप्रसाद बर्मा, ओम परकाश राम सुरेश,रामचंद्र लोग मोजूद रहे।