Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अनिश्चितकालीन पूर्ण कार्य बहिष्कार करने के दृष्टिगत सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 द्वारा  29.11.2022 से अनिश्चितकालीन पूर्ण कार्य बहिष्कार करने के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु जनपद  के सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है।
उन्होने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र अमहट, मालवीय रोड, बडेबन, पुरानी बस्ती, गिदही, कैली, पालीटेक्निक, गाउखोर, महसों केे लिए बीडीओ सदर राम दुलार, बनकटी, मुण्डेरवा, बजहा के लिए बीडीओ बनकटी धनेश यादव को, कुदरहा के लिए बीडीओ कुदरहॉ सुश्री वर्षा वंग को, पुरैना, ओड़वारा, ब्यौतहरा, बाघनगर के लिए बीडीओ सॉऊघाट योगेन्द्र राम त्रिपाठी को, नगर बाजार, बहादुरपुर, कलवारी के लिए बीडीओ बहादुरपुर सुनील कुमार आर्य को सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किया गया है तथा उप जिलाधिकारी सदर शैलेष दूबे को इनके पर्यवेक्षण के लिए जोनल मजिस्टेªट तैनात किया गया है।
इसी प्रकार विद्युत उपकेन्द्र भानपुर ग्रामीण, भानपुर तहसील के लिए बीडीओ रामनगर रमेश दत्त मिश्र को, सल्टौआगोपालपुर, असनहरा के लिए बीडीओ सल्टौआ सुशील पाण्डेय को सेक्टर मजिस्टेªट तथा उप जिलाधिकारी भानुपर जी.के. झा को जोनल मजिस्टेªट तैनात किया गया है। विद्युत उपकेन्द्र रूधौली ग्रामीण, रूधौली तहसील के लिए बीडीओ रूधौली केदारनाथ कुशवाहॉ को सेक्टर मजिस्टेªट तथा उप जिलाधिकारी रूधौली आनन्द श्रीनेत को जोनल मजिस्टेªट की तैनाती की गयी है।
इसी क्रम में विद्युत उपकेन्द्र कप्तानगंज के लिए बीडीओ कप्तानगंज विनोद कुमार सिंह को, दुबौलिया, एकडेंगवा के लिए बीडीओ दुबौलिया सुरेन्द्र प्रताप सिंह को, मखौड़ा, श्रृंगीनारी के लिए बीडीओ परसरामपुर राजमंगल चौधरी को, विक्रमजोत एंव छावनी के लिए बीडीओ विक्रमजोत आलोक दत्त उपाध्याय को, दुबौला, गौर, बभनान के लिए बीडीओ गौर अनिल कुमार यादव को तथा हर्रैया तहसील, हर्रैया ग्रामीण के लिए बीडीओ हर्रैया आलोक दत्त उपाध्याय को सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किया गया है। इनके पर्यवेक्षण के लिए उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र को जोनल मजिस्टेªट की तैनाती की गयी है।