Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

फीता काटकर किया निक्षय दिवस का शुभारम्भ

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। टीबी उन्मूलन के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत समस्त क्षय रोगियों को पूर्ण स्वस्थ होने के लिए गुणवत्तापरक सुबिधा उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला चिकित्सालययों एवं ब्लॉक स्तरीय सीएचसी, पीएचसी तथा आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह 15 तारीख को निक्षय दिवस के रूप में मानने के क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में अधीक्षक डा बृजेश शुक्ल ने फीता काटकर निक्षय दिवस का शुभारम्भ किया।
अधीक्षक डा शुक्ल ने कहा कि आशा द्वारा अपने आवंटित क्षेत्र में घर घर भ्रमण कर संभावित क्षय रोगियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की सूची तैयार कर आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर  स्क्रीनिंग करते हुए मरीजों की प्रारम्भिक जांच उपलब्धता के आधार पर एचआईवी, डायबिटीज किया गया।
आज कुल 212 का ओपीडी हुआ और लगभग 18 सस्पेक्टेड लोगो का कफ जांच किया गया।
वहीं चिकित्साधिकारी क्षयरोग डा अभय कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर अमारी बाजार में फीता काटकर निक्षय दिवस का शुभारम्भ किया।
इस दौरान चिकित्साधिकारी डा आर के सिंह, डा नंदलाल यादव, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार उपाध्याय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जगदीश्वर प्रसाद, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक कृष्णमोहन, आइओ धीरेंद्र मिश्र, सिबिनाट एलटी सचेत यादव, एलटी धर्मेन्द्र मिश्र, रोशन कुमार, फार्मासिस्ट ओ पी यादव शिव पाण्डेय, के के वर्मा, अजय श्रीवास्तव, दीप नारायन गुप्ता, मनीष, सीएचओ कल्पना मौर्य, शिवधारी वर्मा, पुन्नीलाल सहित अन्यलोग उपस्थित रहे।